Petrol Price Today: कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट, जानिए क्या पेट्रोल-डीजल के दाम
कच्चे तेल की कीमतों में आज यानी गुरुवार को जबरदस्त गिरावट देखने को मिली. कच्चे तेल कीमतों में पिछले कुछ दिनों से लगातार कटौती देखने को मिल रही है. लेकिन भारतीय बाजार में तेल की कटौती का असर दिखाई नहीं दे रहा है जिससे आम जनता को इससे राहत नहीं मिल रही है. आज 29 दिसंबर 2022 को ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) के दाम 1.27 फीसदी कम हुए. इसके बाद ये 83.26 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. वहीं, डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल की कीमत में 0.48 फीसदी गिरावट दर्ज की गई इसके बाद इसकी कीमत 78.58 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई. बावजूद इसके भारतीय बाजार में आज भी पेट्रोल-डीजल की कीमत में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं हुआ.
पेट्रोल-डीजल की कीमत में पिछले 218 दिनों से नहीं हुआ बदलाव
बता दें कि देश में पेट्रोल-डीजल की कीमत में लगातार पिछले 218 दिनों से कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है. इसके बाद देश के चारों प्रमुख महानगरों जैसे दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल-डीजल के दाम में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं हुआ है. आखिरी बार देश में पेट्रोल-डीजल के दाम में बड़ा बदलाव 21 मई, 2022 को हुआ था जब केंद्र की मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल के भाव में 8 रुपये और 6 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से एक्साइज ड्यूटी में कमी की थी. इसके बाद से देश में पेट्रोल-डीजल के दाम लगभग स्थिर बने हुए हैं.
देश के प्रमुख महानगरों में आज ये हैं पेट्रोल-डीजल के रेट
पेट्रोल/लीटर डीजल/लीटर
दिल्ली- 96.72 89.62
मुंबई- 106.31 94.27
चेन्नई- 102.63 94.24
कोलकाता- 106.03 92.76
नोएडा- 96.65 89.82
गाजियाबाद- 96.58 91.31
पटना- 108.71 94.09
गुरुग्राम- 96.89 89.76