ND vs SL: टी20 सीरीज गंवाने के बाद वनडे में नई रणनीति के साथ उतरेगा श्रीलंका

By Tatkaal Khabar / 09-01-2023 05:36:08 am | 5587 Views | 0 Comments
#

India vs Sri Lanka ODI Series: श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने सोमवार को कहा कि वह भारत के खिलाफ हाल में खत्म हुई टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के सकारात्मक पहलुओं पर ध्यान दे रहे हैं और मंगलवार से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में कड़ी चुनौती पेश करेंगे. 

श्रीलंका पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय को जीतने के करीब पहुंचा था, लेकिन उसे दो रन से हार का सामना करना पड़ा. टीम ने दूसरे टी20 में भारत को 16 रन से हराया. हालांकि, राजकोट में तीसरे और अंतिम टी20 में सूर्यकुमार यादव के तूफानी शतक ने भारत के सीरीज 2-1 से जीतने की नींव रखी.




दासुन शनाका ने पहले वनडे से पहले पूर्व संध्या पर कहा, पिछले कुछ समय में दक्षिण अफ्रीका के अलावा कोई भी टीम भारत में जीत दर्ज नहीं कर पाई है. हमने मुंबई में कड़ी टक्कर दी थी, लेकिन वे मजबूत बनकर उभरे. हमें प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलने की जरूरत है. 

अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत पर जोर देते हुए शनाका ने कहा, यह श्रीलंका के लिए महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है, क्योंकि यहां भारत में विश्व कप होना है इसलिए इस सीरीज को लेकर उत्साहित हैं. उन्होंने आगे कहा, यह काफी अच्छी तैयारी होगी, क्योंकि परिस्थितियां समान होंगी. खिलाड़ी इसके लिए तैयार हैं, उन्हें इस टूर्नामेंट का महत्व पता है.