श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे से पहले कोच राहुल द्रविड़ बीमार

By Tatkaal Khabar / 13-01-2023 03:41:53 am | 5588 Views | 0 Comments
#

नई दिल्ली। Rahul Dravid India vs Sri lanka: भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ अपने ही घर में खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। टीम इंडिया ने शुरुआती दो मैच जीतकर सीरीज पर 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। अब आखिरी मुकाबला रविवार (15 जनवरी) को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा।

मगर इस तीसरे मैच से पहले ही टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है। शुक्रवार की सुबह भारतीय टीम और बाकी सपोर्ट स्टाफ तीसरे मैच के लिए तिरुवनंतपुरम के लिए रवाना हो गए हैं। जबकि कोच राहुल द्रविड़ कोलकाता से सीधे बेंगलुरु पहुंचे हैं।



तीसरे वनडे मैच से पहले टीम जॉइन करेंगे द्रविड़
रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल द्रविड़ की तबीयत ठीक नहीं है। इसी कारण वह बेंगलुरु के लिए रवाना हुए हैं। द्रविड़ को ब्लड प्रेशर से संबंधित समस्या है, जो दूसरे वनडे मैच के दौरान सामने आई थी। तब क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के डॉक्टर्स ने उनका चेकअप किया था। 


बीसीसीआई सूत्रों ने बताया है कि चिंता की कोई बात नहीं है। वह शुक्रवार की सुबह जल्दी ही कोलकाता से बेंगलुरु के लिए रवाना हो गए थे। मगर वह पूरी तरह फिट हैं। भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ सीरीज का तीसरा वनडे तिरुवनंतपुरम में खेलेगी। यह मैच रविवार को होगा, लेकिन द्रविड़ उससे पहले यानी शनिवार को ही टीम को तिरुवनंतपुरम में जॉइन कर लेंगे।