हाई बीपी में फायदेमंद है इस फूल की चाय

By Tatkaal Khabar / 30-01-2023 03:44:01 am | 7558 Views | 0 Comments
#

हाई बीपी के मरीजों को डायबिटीज और दिल की बीमारियों का खतरा ज्यादा रहता है। ऐसे में जरूरी है कि बीपी कंट्रोल करने के साथ अपने ब्लड वेसेल्स और दिल के काज को भी हेल्दी रखें। इस काम में अपराजिता के फूल आपके काम आ सकते हैं।  जी हां, अपराजिता के फूल प्राचीन समय से कई बीमारियों के हर्बल उपायों के रूप में इस्तेमाल होते रहे हैं।

फेफड़ों और दिल से जुड़ी बीमारियां भी शामिल हैं। इसी कड़ी में ये हाई बीपी के मरीजों के लिए भी फायदेमंद  है। हाई बीपी में इसकी चाय पीना आपको कई लाभ दे सकता है।  हाई बीपी में कैसे फायदेमंद है अपराजिता के फूलों की चाय अपराजिता के फूलों की चाय अपने वैसोरेलैक्सेशन गुणों के माध्यम से ब्लड प्रेशर को कम कर सकता है।

जिसका अर्थ है कि यह ब्लड सरकुलेशन को बढ़ाने के लिए आपके ब्लड वेसेल्स या कहें कि रक्त वाहिकाओं को चौड़ा करने में मदद करता है। इसके अलावा, इसमें एंटीथ्रॉम्बोटिक प्रभाव होता है जो कि खून में थक्का जमने से रोकता है।

अपराजिता के फूलों की चाय के फायदे

मूड बूस्टर है
जो लोग ज्यादा चिंता करते हैं उनके लिए अपराजिता के फूलों की चाय बहुत ही फायदेमंद है। ये पहले तो आपको ताजा महसूस कराती है और फिर चिंता को कम करती है। उसके बाद ऊर्जा स्तर और सहनशक्ति को बढ़ाती है। यहां तक कि यह सकारात्मक भावनाओं को प्रभावित करती है और इस तरह काम पर उत्पादकता बढ़ाती है और इसलिए ये मूड बूस्टर है।

पाचन में सुधार करती है
अपराजिता के फूलों की चाय शरीर में एंटीआॅक्सीडेंट्स को बढ़ाती है। यह शरीर को मुक्त कणों की क्रिया से बचाती है और कोशिकाओं को स्वस्थ रखती है। फिर पेट का मेटाबोलिक रेट बढ़ाती है। इस तरह बस एक कप ब्लू टी को सप्ताह में एक या दो बार खाली पेट पीने से आप विषाक्त पदार्थों को शरीर से बाहर निकाल कर पाचन स्वास्थ्य में सुधार कर सकते हैं।