Weather Forecast: मौसम पर आया IMD का बड़ा अपडेट, अगले 24 घंटों में यहां बारिश व हिमपात
दिल्ली हो या हिमाचल फिलहाल ठंड से राहत की कोई खबर नहीं है। मौसम विभाग की मानें तो उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में तेज हवाएं चलने का अनुमान है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते 2 से 4 फरवरी तक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना है। वहीं, कुछ इलाकों में बर्फबारी होने की आशंका है।
हिमाचल प्रदेश में तीन नेशनल हाईवे सहित 476 सड़कें बाधित
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को खराब मौसम के चलते हिमाचल प्रदेश में तीन नेशनल हाईवे सहित 476 सड़कें बाधित रहीं। राज्य में कुल करीब 697 बिजली ट्रांसफार्मर प्रभावित रहे। भी बाधित चल रहे हैं। 180 सड़कें शिमला जिले में ठप पड़ी हैं। लाहौल-स्पीति में 150, किन्नौर में 72, कुल्लू 35, चंबा 27 और में आठ के करीब सड़कें बाधित हैं।
1 व 2 फरवरी को यहां धुंध और शीतलहर
शिमला मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में चार दिनों तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। वहीं, निचले व मैदानी कई भागों में 1 व 2 फरवरी को सुबह शाम धुंध छाए रहने व शीतलहर चलेगी। वहीं, मध्य व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की संभावना बनी हुई है।
अगले 24 घंटों में यहां हिमपात
स्काईमेट के मुताबिक अगले 24 घंटों में तमिलनाडु, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह और दक्षिण केरल में हल्की से मध्यम बारिश होगी। इसके अलावा बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और असम में हल्की बारिश और जम्मू कश्मीर में हिमपात हो सकता है।