कम हुए सोने-चांदी के दाम, फटाफट जानें लखनऊ में गोल्ड-सिल्वर का रेट

By Tatkaal Khabar / 11-02-2023 01:39:18 am | 9460 Views | 0 Comments
#

Gold and Silver Price Today: आज सोने-चांदी के दाम में (Sona Chandi ka Bhav)  उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. भारत में आज 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 52,450 रुपये है. बीते दिन 53,050 भाव था. यानी दाम कम हुए हैं. वहीं, 24 कैरेट सोने की कीमत आज 57,310 रुपये प्रति 10 ग्राम है. बीते दिन 24 कैरेट सोने का दाम 57,860 रुपये थी. आज दाम कम हुए हैं.  

लखनऊ में 22 और 24 कैरेट सोने के दाम
यूपी की राजधानी लखनऊ में आज 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 52,450 रुपये है. बीते दिन 53,050 भाव था. आज सोने के दाम 600 रुपये कम हुए हैं. राजधानी में आज 24 कैरेट सोने का  रेट प्रति 10 ग्राम, 57,310 जो कल  57,860 रुपये थी. यानी आज कीमत कम हुई हैं.

लखनऊ में एक किलो चांदी का भाव 
बात करें चांदी के रेट की तो सिल्वर की दरों में लखनऊ में आज बदलाव  हुआ है.आज एक किलो चांदी का रेट 70,800. वहीं, ये दाम कल 71,350 रुपये प्रति किलो था. यानी चांदी के दाम कम हुए हैं.