त्रिपुरा / राधाकिशोरपुर की रैली में बोले पीएम मोदी- लेफ्ट और कांग्रेस की दो धारी तलवार

By Tatkaal Khabar / 12-02-2023 03:59:00 am | 4392 Views | 0 Comments
#

(त्रिपुरा). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 फरवरी को होने वाले त्रिपुरा के विधानसभा चुनाव (Tripura Assembly Election 2023) में बीजेपी के लिए जोर-शोर से वोट करने की अपील करते हुए विपक्षी कांग्रेस और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. यहां त्रिपुरा के राधाकिशोरपुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि त्रिपुरा में एक-एक वोट बीजेपी को जाना चाहिए. आपका वोट बहुत मूल्यवान है, और सही विकल्प, ‘कमल’, त्रिपुरा को विकास और समृद्धि के पहले के स्तर तक ले जाएगा.’
राधाकिशोरपुर की चुनावी रैली में उमड़े जनसैलाब को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘आप इतनी दूर-दूर से NDA और भाजपा को आशीर्वाद देने आए हैं. उमंग और उत्साह से भरा यह मैदान बता रहा है कि चुनाव के नतीजे क्या होने वाले हैं. आपका रिकॉर्ड संख्या में यहां आना भाजपा सरकार की वापसी का ऐलान कर रहा है. आपकी संख्या देख हमारे विरोधियों की तो नींद ही खराब हो जाएगी. आज पूरा त्रिपुरा कह रहा है-  एक ही नारा, एक ही जयघोष… फिर एक बार-भाजपा सरकार.’
‘HIRA का वादा किया, हीरा दिया’
पीएम मोदी ने यहां कहा, ‘जिस प्रकार से आपका समर्थन मिल रहा है, 5 साल पहले जब मैं आपके बीच आशीर्वाद मांगने आया था सारे साथी नए थे, अनुभव कम था, आपको हमारी इमानदारी पर भरोसा था, आपने सेवा का मौका दिया, उस समय वादा किया था हीरा.. यानी हाइवे, इंटरनेट, रेलवे से जुड़ा विकास, बीजेपी सरकार ने बीते 5 वर्ष में दिन-रात मेहनत करके इस वादे को जमीन पर उतारने के लिए काम किया. देशभर से लोग यहां आते हैं, मां त्रिपुर सुंदरी के दर्शन करने आते हैं, वो इस हीरा का साक्षी बन रहे हैं.’
प्रधानमंत्री ने राज्य में किए गए विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा, ‘त्रिपुरा में हाईवे और रेलवे नेटवर्क पर बहुत काम किया. कांग्रेस और लेफ्ट शासन में हजारों गांव में सड़क ही नहीं पहुंच पाई थी, जबकि बीते 5 साल में 5 हजार गांव तक सड़क पहुंचाई. यहां मोबाइल और इंटरनेट कनेक्टिविटी बहुत मजबूत हुई. दूर-सुदुर ग्राम पंचायत तक 4 जी कनेक्टिविटी जोड़ने का काम चल रहा है.

पीएम मोदी ने कहा, ‘ये मेरा त्रिपुरा के लोगों से वादा है, फिर से बीजेपी सरकार बनने के बाद त्रिपुरा के विकास में और तेजी आएगी. मेरी बात याद रखना, 16 फरवरी को त्रिपुरा में हर वोट बीजेपी को पड़ना चाहिए, कमल के निशान पर पड़ना चाहिए… बीजेपी को दिया 1-1 वोट बहुत अनमोल है, आपके वोट की जो शक्ति है, वो त्रिपुरा को विकास की नई ऊंचाई पर ले जाएगी, आपका भविष्य सुरक्षित करेगा.
पीएम मोदी ने कांग्रेस-लेफ्ट पर खूब किया प्रहार
प्रधानमंत्री मोदी ने इसके साथ ही कांग्रेस-लेफ्ट पर प्रहार करते हुए कहा, ‘आपके वोट की शक्ति त्रिपुरा को विनाशकारी शक्तियों से बचाएगी, वर्षों तक जिन लोगों ने शासन किया उन्होंने कैसी हालत बनाकर रखी थी. यहां के गरीब, युवा, माता- बहनें सभी को लेफ्ट और काग्रेस के शासन में उनकी जिदंगी जीना मुश्किल कर दिया गया था. बच्चों को राज्य छोड़कर बाहर जाने पर मजबूर कर दिया था. बिजली-पानी पाना भी उनके लिए लोहे के चने चबाना जैसा था.’