Hardik Pandya Wedding / उदयपुर में हार्दिक पांड्या करने जा रहे हैं दोबारा शादी

By Tatkaal Khabar / 13-02-2023 03:04:00 am | 5507 Views | 0 Comments
#

Hardik Pandya Wedding: भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और नताशा स्तानकोविक पति-पत्नी बनने के 3 साल बाद ट्रेडिशनल रिति-रिवाज के साथ शादी करने जा रहे हैं। वैलेंटाइन डे के मौके पर कपल ने राजस्थान के उदयपुर में ग्रैंड वेडिंग सेरेमनी रखी है। दरअसल, सोर्सेस की मानें तो नताशा और हार्दिक ने कोर्ट मैरिज की थी, जिसमें महज परिवार वाले ही शामिल थे। ऐसे में अब कपल राजस्थान में दोबारा शाही अंदाज में शादी करेगा।
31 मई 2020 को कपल ने की थी शादी                  hardik pandya marries natasha stankovic  pregnant know about all facts

रिपोर्ट्स के मुताबिक- नताशा और हार्दिक के करीबी ने बताया कि कोरोना काल के दौरान 31 मई को नताशा-हार्दिक ने अपने पेरेंट्स बनने की अनाउंसमेंट की थी।
जुलाई 30 को कपल ने बेटे अगस्त्या को जन्म दिया था। ऐसे में अब दोनों ग्रैंड वेडिंग करना चाहते हैं।
13 फरवरी से शुरू होगी शादी की रस्में
रिपोर्ट्स की मानें तो 13 फरवरी से नताशा-हार्दिक की शादी की रस्में शुरू हो जाएंगी, जो कि 16 फरवरी तक चलेंगी। माना जा रहा है कि कपल अपनी शादी पर ऑल व्हाइट थीम रखेगा। शादी में हल्दी, मेहंदी और संगीत की रस्मे रखी जाएंगी। कहा जा है कि कपल पिछले साल नवंबर से ही शादी की तैयारियों में जुटा हुआ है।
कहा जा रहा है कि वेडिंग सेरेमनी में नताशा व्हाइट गाउन स्टाइल करेंगी। हालांकि, अभी तक शादी से जुड़ी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है।