Petrol Diesel Price: जानिए क्या है यूपी में पेट्रोल-डीजल की कीमत
Petrol Diesel Price: देश के कुछ राज्योें में आज यानी शनिवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती दर्ज की गई तो वहीं कुछ प्रदेशों में तेल के दाम में मामूली बढ़ोतरी भी हुई है. वहीं दूसरी ओर अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आज भी तेजी दिखाई दी. शनिवार को WTI क्रूड की कीमतों में 1.66 डॉलर की बढ़ोतरी दर्ज की गई. इसके बाद ये बढ़कर 73.39 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. इसके अलावा ब्रेंट क्रूड की कीमतों में भी 1.89 डॉलर का इजाफा हुआ. इसके बाद ये 79.94 डॉलर पर ट्रेंड करने लगा. इधर भारत में सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कुछ बदलाव किया. जिसके चलते कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम हो गईं तो कुछ राज्यों में मामूली बढ़ोतरी भी हुई.
राजस्थान और गुजरात समेत इन राज्यों में कम हुए तेल के दाम
अगर बात करें गुजरात की तो यहां पेट्रोल और डीजल की कीमत में 70 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई है. इसके बाद यहां इनकी कीमत क्रमशः 96.42 रुपये और 92.17 रुपये प्रति लीटर पर आ गई है. जबकि राजस्थान में पेट्रोल 38 पैसे सस्ता हुआ है. इसके बाद यहां पेट्रोल के दाम 108.17 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. जबकि राजस्थान में डीजल के दाम 34 पैसे कम हुए हैं. अब यहां डीजल 93.44 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है. उधर, पंजाब में पेट्रोल के दाम 26 पैसे और डीजल 25 पैसे सस्ता हुआ है. इसके बाद यहां इनकी कीमत क्रमश: 97.55 रुपये और 87.90 रुपये प्रति लीटर हो गई है. पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में भी तेल की कीमतों में कटौती हुई है. वहीं उत्तर प्रदेश, हिमाचल, हरियाणा और उत्तराखंड में पेट्रोल-डीजल के दाम में मामूली सी तेजी दर्ज की गई है
देश के प्रमुख चार महानगरों में ये हैं तेल के दाम
तेल कंपनियों की ओर से जारी किए गए पेट्रोल डीजल के भाव के मुताबिक, आज (शनिवार, 11 फरवरी) को राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये में मिल रहा है तो यहां डीजल के दाम 89.62 रुपये प्रति लीटर चल रहे हैं. वहीं मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये पर कारोबार कर रहा है तो वहीं डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है. जबकि कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. चेन्नई में पेट्रोल के दाम 102.63 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर पर कारोबार कर रहा है.
ये हैं नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ समेत इन शहरों में तेल के दाम
अगर बात करें नोएडा में तेल की कीमतों के बारे में तो यहां पेट्रोल 96.58 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है जबकि डीजल की कीमत 89.75 रुपये प्रति लीटर चल रही है. वहीं गाजियाबाद में पेट्रोल 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल का दाम 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. जबकि बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 108.12 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.86 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. देश में सबसे सत्ता पेट्रोल पोर्टब्लेयर में मिल रहा है. यहां पेट्रोल का दाम 84.10 रुपये प्रति लीटर तो वहीं डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर में कारोबार कर रहा है.