मुंबई समेत दुनिया के इन शहरों पर मंडरा रहा पानी में डूबने का खतरा, WMO की रिपोर्ट
दुनियाभर के कई शहरों पर पानी में डूबने का खतरा मंडरा रहा है, जिसमें मुंबई, लंदन, न्यूयॉर्क और बैंकॉक समेत दुनिया के कई शहर शामिल हैं. इस बात की जानकारी जिनेवा स्थित विश्व मौसम विज्ञान संगठन (WMO) द्वारा जारी एक रिपोर्ट में दी गई है. मंगलवार को जारी की गई इस रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत, चीन, बांग्लादेश और नीदरलैंड वैश्विक स्तर पर समुद्रीजलस्तर में वृद्धि के उच्चतम खतरे का सामना कर रहे हैं.
डब्ल्यूएमओ की रिपोर्ट- ‘ग्लोबल सी-लेवल राइज़ एंड इंप्लीकेशन्स’ में कहा गया है कि विभिन्न महाद्वीपों के कई बड़े शहर समुद्री जलस्तर में बढ़ोतरी के चलते डूबने के खतरे का सामना कर रहे हैं. डब्ल्यूएमओ की रिपोर्ट में मुंबई, लंदन, ढाका, शंघाई, बैंकॉक, जकार्ता, मापुटो, काहिरा, लागोस, कोपेनहेगन, लॉस एंजिल्स, न्यूयॉर्क, ब्यूनस आयर्स और सैंटियागो शामिल हैं.
क्या कहा गया है कि WMO की रिपोर्ट में
द इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित हुई रिपोर्ट में डब्ल्यूएमओ के हवाले से कहा गया है कि, ‘यह एक प्रमुख आर्थिक, सामाजिक और मानवीय चुनौती है. समुद्र के जलस्तर में वृद्धि से तटीय कृषि भूमि, जल भंडार और बुनियादी ढांचे के साथ-साथ मानव जीवन और आजीविका को खतरा है. रिपोर्ट में कहा गया है कि औसत समुद्र-स्तर की वृद्धि के प्रभावों को तूफान की वृद्धि और ज्वारीय विविधताओं से बढ़ावा मिलता है, जैसा कि न्यूयॉर्क में तूफान सैंडी और मोजाम्बिक में चक्रवात इडाई की लैंडफॉल के दौरान स्थिति बनी थी.’ जलवायु मॉडल और महासागर-वायुमंडल भौतिकी पर आधारित भविष्य के अनुमानों के मुताबिक, विश्व मौसम विज्ञान संगठन ने बताया है कि अंटार्कटिका में सबसे बड़े ग्लेशियर के पिघलने की गति अनिश्चित है.