IPL 2023 Schedule: आईपीएल के आगमी सत्र के लिए कार्यक्रम का हुआ एलान, 31 मार्च से शुरू होगा टूर्नामेंट

By Tatkaal Khabar / 17-02-2023 03:13:33 am | 6097 Views | 0 Comments
#

 इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का सीजन शुरू होने का इंतजार सभी क्रिकेट फैंस को हैं. आगामी सीजन के पूरे शेड्यूल का एलान आज शाम 5 बजे आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर किया गया. सीजन का पहला मुकाबला गतविजेता गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग के बीच खेला जाएगा . इस टूर्नामेंट का शेड्यूल नीचे दिया गया जहां सब पुरे टूर्नामेंट का कार्यक्रम जान सकते है. 
jagran
आईपीएल 2023 समूह:

समूह A: एमआई, आरआर, केकेआर, डीसी और एलएसजी.

ग्रुप B: सीएसके, पीबीकेएस, एसआरएच, आरसीबी और जीटी

पिछले साल आयोजित आईपीएल के ऑक्शन के इतिहास में सबसे उच्चतम बोली इस बार लगी थी. इस नीलामी में पहले के कई रिकॉर्ड टूट गए. 29 विदेशी खिलाड़ियों सहित कुल 80 खिलाड़ी बिके थे. इंग्लैंड के खिलाड़ियों को टी20 में विश्व चैंपियन बनने का फल मिला क्योंकि बेन स्टोक्स, सैम करन और हैरी ब्रूक सबसे ज्यादा पैसे बटोरने वाले खिलाड़ी बने थे.

आईपीएल से पहले महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2023 की शुरुआत 4 मार्च को डीवाई पाटिल स्टेडियम में गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच एक ब्लॉकबस्टर मुकाबले के साथ होगी. बीसीसीआई ने मंगलवार को टूर्नामेंट के पहले सीजन के कार्यक्रम की घोषणा की है. अपने पहले सीजन में, डब्ल्यूपीएल कुल 20 लीग मैच और दो प्लेऑफ मैच आयोजित करेगा, जो 23 दिनों के भीतर खेले जाएंगे. इसके तुरंत बाद आईपीएल का महासंग्राम शुरू होगा.

आईपीएल 2023 का कार्यक्रम देखें: