बाबा श्याम मेले में दिव्यांगज और वृद्धजन नि:शुल्क ऑनलाइन पंजीकरण करके कर सकेंगे सुगम दर्शन- जिला कलेक्टर

By Tatkaal Khabar / 24-02-2023 02:26:57 am | 9150 Views | 0 Comments
#

बाबा श्याम मेले में दिव्यांगज और वृद्धजन नि:शुल्क ऑनलाइन पंजीकरण करके कर सकेंगे सुगम दर्शन- जिला कलेक्टर

सीकर। जिला कलेक्टर डॉ यादव ने बताया कि इस बार बाबा श्याम मेले में जिला प्रशासन एवम् श्री श्याम मंदिर कमेटी, खाटूश्यामजी ने नवाचार करते हुए दिव्यांगजनों ( 40 प्रतिशत से अधिक) और वृद्धजनों (70 वर्ष से अधिक) की सुगम-दर्शन व्यवस्था के लिए पृथक लाईन बनाई  है एवं इसके नि: शुल्क पंजीकरण के लिए ऑनलाईन पोर्टल शुरू किया है। 


इसके लिए सभी दिव्यांजन और वृद्धजन https://online.shrishyammandir.com/ पर विजिट करके अपना नि: शुल्क रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं तथा पंजीकरण टिकट की सॉफ्ट कॉपी या हार्ड कॉपी साथ लानी होगी तथा दिव्यांगजनों को मेडिकल सर्टिफिकेट एवं वृद्धजनों को एक फोटो पहचान पत्र साथ लाना होगा नहीं तो प्रवेश निषेध किया जाएगा।