पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के पति देवीसिंह शेखावत का निधन, PM मोदी ने जताया शोक

By Tatkaal Khabar / 24-02-2023 02:40:29 am | 4715 Views | 0 Comments
#

पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल (Pratibha Singh Patil) के पति देवीसिंह शेखावत (Devisingh Shekhawat) का 89 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. पूर्व राष्ट्रपति के परिवार से जुड़े करीबी सूत्रों ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शेखावत को कुछ दिन पहले ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था. एक सूत्र के हवाले से न्यूज एजेंसी पीटीआई ने कहा, ‘दिल का दौरा पड़ने से सुबह करीब 9 बजे उनका निधन हो गया.’ उनके परिवार में पत्नी प्रतिभा पाटिल, एक बेटा तथा एक बेटी हैं. उनका अंतिम संस्कार पुणे में किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पInवार ने शेखावत के निधन पर शोक जताया

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘डॉ. देवीसिंह शेखावत के निधन पर मेरी संवेदनाएं हमारी पूर्व राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा पाटिल जी और उनके परिवार के साथ हैं. उन्होंने अपने विभिन्न सामुदायिक सेवा प्रयासों के माध्यम से समाज में एक पहचान बनाई.’