Meghalaya-Nagaland CM Oath Ceremony: दूसरी बार मेघालय के सीएम बने कोनराड संगमा
कोनराड संगमा ने आज यानी मंगलवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इसी के साथ वह लगातार दूसरी बार मेघालय के सीएम बन गए. इनके अलावा दो विधायकों ने भी राज्य के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इस शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह समेत बीजेपी के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे. वहीं दूसरी ओर नागालैंड में भी आज ही शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
बता दें कि मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए 27 फरवरी को एक ही चरण में मतदान हुआ था. इसके बाद 2 मार्च को त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय विधानसभा चुनाव के नतीजे जारी किए गए. जिसमें मेघालय चुनाव के नतीजों में कोनराड संगमा की नेशनल पीपल्स पार्टी (NPP) को 26 सीटों पर जीत हिसाल हुई. तीनों राज्यों में विधानसभा की 60-60 सीटें हैं. सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को 31 सीटों की आवश्यकता होती है.
मेघालय को मिले दो डिप्टी सीएम
राज्य की राजधानी शिलांग में हुए कोनराड संगमा की सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में दो डिप्टी सीएम ने भी शपथ ली. प्रेस्टन टाइनसॉन्ग और स्नियावभालंग धर मेघालय के उपमुख्यमंत्री बनाए गए हैं. वहीं अबू ताहिर मोंडल, किरमेन शायला, मार्कुइस एन मारक और रक्कम ए संगमा को मेघालय सरकार में मंत्री बनाया गया है. मंत्रियों ने भी आज ही शपथ ही. इसके साथ ही अलेक्जेंडर लालू हेक, डॉ. एम अंपारीन लिंगदोह, पॉल लिंगदोह और कॉमिंगोन यंबोन, शकलियर वर्जरी ने भी मंत्री पद की शपथ ली.