ऑस्ट्रेलिया के PM एंथनी अल्बनीज भारत में , साबरमती आश्रम में महात्मा गांधी को किया नमन
अहमदाबाद: ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज (Anthony Albanese) भारत दौरे पर पहुंच गए हैं. ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री का ये पहला भारत दौरा है. वह गुजरात की राजधानी अहमदाबाद पहुंचे. अल्बनीज यहां सरदार वल्लभभाई पटेल हवाई अड्डा पर उतरे और वहां से सीधा महात्मा गांधी के आश्रम गए. यहां उन्होंने साबरमती आश्रम का दौरा किया जो महात्मा गांधी से नजदीक से जुड़ा था. यहां उन्होंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की. साबरमती आश्रम भारत के स्वतंत्रता संग्राम से भी जुड़ा स्थान है.
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज भारत की चार दिवसीय यात्रा पर हैं. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया. जब अल्बनीज आश्रम गए, उस दौरान पटेल भी उनके साथ थे.
अधिकारियों द्वारा साझा किए गए कार्यक्रम के अनुसार, अल्बनीज शाम में राजभवन में एक होली कार्यक्रम में भाग लेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रात करीब आठ बजे यहां आएंगे.
दोनों प्रधानमंत्री भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बृहस्पतिवार से नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुरू होने वाले चौथे क्रिकेट टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल भी देखेंगे.