IND v AUS 4th Test: दोहरे शतक से चूके विराट, भारत के पास अब 88 रन की बढ़त

By Tatkaal Khabar / 12-03-2023 03:32:59 am | 6361 Views | 0 Comments
#

अहमदाबाद। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच का चौथा दिन अब तक पूरी तरह टीम इंडिया और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के नाम रहा है। विराट ने 1205 दिन, 23 मैच और 41 पारियों के बाद इस टेस्ट में शतक जमाया है। उनकी 186 रनों की मैराथन पारी के दम पर भारत ने अपनी पहली पारी में 571 का स्कोर बनाया। भारत ने पहली पारी के आधार पर आस्ट्रेलिया से 91 रन की बढ़त लेेने में सफलता प्राप्त कर ली है। विराट भारतीय पारी में आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे। चोटिल श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी के लिए नहीं आए। गौरतलब है कि भारत की ओर से पहली पारी में ओपनर शुभमन गिल और विराट कोहली ने शतक जमाया है।

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 8 ओवर खेलते हुए & रन बना लिए हैं। ओपनर ट्रेविस हेड के साथ नाइट वॉचमैन मैथ्यू कुहनेमन बैटिंग कर रहे हैं।

1205 दिन बाद कोहली का शतक
कोहली ने 2& नवंबर 2019 को आखिरी बार बांग्लादेश के खिलाफ 27वां टेस्ट शतक जमाया था। यह उनका 28वां टेस्ट शतक है। अब कोहली के नाम 75 इंटरनेशनल शतक हो गए हैं। उन्होंने टेस्ट में 28, वनडे में 46 और टी-20 इंटरनेशनल में एक शतक जमाया है।
3 साल बाद आया कोहली का टेस्ट शतक
अहमदाबाद टेस्ट में विराट कोहली के शतक का इंतजार खत्म हुआ. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी के चौथे टेस्ट मुकाबले में विराट कोहली ने भारत की पहली पारी के दौरान शतक जड़ा. विराट कोहली ने टेस्ट में 3 साल से अधिक समय बाद शतक ठोका. कोहली ने नवंबर 2019 के बाद शतक लगाया है. यह विराट कोहली के करियर का दूसरा सबसे धीमा शतक है. इस शतक के लिए उन्होंने 241 गेंदों का साहरा लिया. 2012 में हुए उस मुकाबले में विराट ने शतक तक पहुंचने के लिए 289 गेंदें खेली थी. चौथे टेस्ट की पहली पारी में विराट दोहरे शतक लगाने से चूक गए और 186 रन बनाकर आउट हुए.

571 पर सिमटी भारत की पहली पारी, 91 रनों की मिली बढ़त
अहमदाबाद टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 480 रन पर सिमट गई थी. इसके बाद भारत की पहली पारी शुरु हुई और मैच के चौथे दिन भारत ने विराट कोहली की शानदार बल्लेबाजी के दम पर 91 रनों की बढ़त हासिल की है. भारत की पहली पारी 571 रनों पर सिमट गई. भारत की तरफ से विराट कोहली ने 186 और शुभमन गिल ने 128, इसके अलावा अक्षर पटेल ने 79, पुजारा ने 42, केएस भरत ने 44 , रोहित ने 35 और जडेजा ने 28 रनों की पारी खेली . वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए टॉड मर्फी और नाथन लियोन ने 3-3 विकेट लिए.