प्रयागराज पुलिस साबरमती जेल से अतीक अहमद को लेकर यूपी के लिए रवाना

By Tatkaal Khabar / 26-03-2023 03:01:17 am | 4684 Views | 0 Comments
#

प्रयागराज पुलिस की एक टीम साबरमती जेल से माफिया से नेता बने अतीक अहमद को लेकर उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हो गई है।

उत्तर प्रदेश कोर्ट के आदेश के मुताबिक, अपहरण के एक मामले में फैसला 28 मार्च को सुनाया जाएगा। अतीक अहमद और अशरफ सहित मामले के सभी आरोपियों को उसी दिन अदालत में पेश करने का निर्देश दिया गया है।

इससे पहले माफिया डॉन से नेता बने अतीक अहमद को प्रयागराज लाने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस की एक टीम अहमदाबाद की साबरमती जेल पहुंची। साबरमती जेल में बंद अतीक को उमेश पाल के अपहरण के एक पुराने मामले में वापस प्रयागराज लाया जा रहा है, जिसमें वह मुख्य आरोपी है।

सूत्रों ने कहा कि 15 सदस्यीय पुलिस टीम अतीक को प्रयागराज लाने के लिए आवश्यक अदालती दस्तावेजों के साथ अहमदाबाद पहुंची है।

अतीक को एक पुलिस वैन में वापस उत्तर प्रदेश लाया जाएगा और 1,275 किलोमीटर की सड़क यात्रा के दौरान एक अन्य एस्कॉर्ट वैन उसके साथ जाएगी।

उनके अहमदाबाद से रविवार शाम को रवाना होने की उम्मीद है, और प्रयागराज तक पहुंचने में उन्हें लगभग 24 घंटे लगेंगे।

अहमदाबाद से प्रयागराज की यात्रा के दौरान उनके समर्थक उनकी सुरक्षा को लेकर आशंकित हैं। कन्नौज से बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक सहित कुछ बीजेपी नेता पहले ही कह चुके हैं कि अगर अतीक की कार पलट गई तो उन्हें आश्चर्य नहीं होगा।