Akanksha Dubey Suicide: भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे ने की खुदकुशी, वाराणसी के होटल में लगाई फांसी

By Tatkaal Khabar / 26-03-2023 03:15:47 am | 7645 Views | 0 Comments
#

भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) ने आत्महत्या कर ली है. जानकारी के मुताबिक एक्ट्रेस ने वाराणसी (Varanasi) स्थित एक होटल में फांसी लगाकर अपनी जान ले ली. एक्ट्रेस ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया इस बारे में अभी पता नहीं चल पाया है. इस खबर के आने के बाद भोजपुरी इंडस्ट्री में शोक पसर गया है. इस खबर से उनके फैंस सहित पूरी इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है.

आकांक्षा भदोही जनपद के चौरी थाना क्षेत्र के परसीपुर की निवासी थीं. भोजपुरी इंडस्ट्री का वो जाना माना चेहरा थीं. बीती रात आकांक्षा ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो भी शेयर किया था.

रिपोर्ट्स के मुताबिक आकांक्षा दुबे ने होटल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या की है. बताया जा रहा है कि वो रात को शूटिंग के बाद होटल पहुंची थीं. बता दें कि आकांक्षा दुबे का जन्म 21 अक्टूबर 1997 को उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में हुआ था. आकांक्षा इंस्टाग्राम पर खूब एक्टिव रहा करती थीं. उनकी प्रोफाइल देखने से मालूम चलता है कि उन्हें डांस का खूब शौक था. इंस्टा पर आकांक्षा दुबे के करीब 17 लाख फोलोवर्स हैं.
इस मामले में जो बात सबसे हैरानी वाली है वो ये है कि आकांक्षा सिंह का वीडियो सॉन्ग आज ही रिलीज़ हुआ है. वीडियो सॉन्ग में वो भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के साथ दिखाई दे रही हैं. गाने का पोस्टर बीते रोज़ आकांक्षा दुबे ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था. गाने के बोल हैं ‘ये आरा कभी नहीं हारा’.