World Boxing Championship: निकहत जरीन ने वियतनाम की मुक्केबाज को हरा कर दूसरी बार जीता खिताब
भारत की स्टार मुक्केबाज निकहत जरीन ने रविवार को 50 किग्रा वर्ग के फाइनल में वियतनाम की एनगुएन थि ताम को हराकर अपना दूसरा विश्व चैम्पियनशिप खिताब जीता. निकहत ने ताम पर 5-0 से जीत दर्ज की. इस तरह निकहत महान मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम (छह बार की विश्व चैम्पियन) के बाद दो बार यह प्रतिष्ठित खिताब जीतने वाली दूसरी भारतीय बनीं.
कुछ ऐसा रहा मुकाबला
पहले राउंड में निकहत पूरी तरह से हावी रहीं थीं. उन्होंने विपक्षी मुक्केबाज को कोई मौका ही नहीं दिया.पहले राउंड की बात करें तो उन्होंने 5-0 की बढ़त बना ली थी. इसके बाद जब दूसरा राउंड हुआ तो वियतनाम की मुक्केबाज ने वापसी की. लेकिन, निकहत ने भी मौके पड़ने पर विपक्षी मुक्केबाज पर अपने पंच बरसाए. हालांकि, दूसरा राउंड वियतनाम की मुक्केबाज ने 3-2 से जीता.
तीसरा राउंड भी कांटे का रहा. निकहत और वियतनाम की मुक्केबाज ने पूरा दम दिखाया. निकहत ने कोच के बताए रास्ते पर चलते हुए विपक्षी मुक्केबाज से दूरी बनाकर शानदार अपरकट और जैब लगाए. इसके बाद रेफरी ने मैच रोककर वियतनाम की बॉक्सर का हाल-चाल भी जाना. बस, यहीं से निकहत की जीत करीब-करीब तय हो गई थी और आखिर में निकहत ने ये बाउट 5-0 से जीत ली और लगातार दूसरी बार विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप का गोल्ड मेडल अपने नाम किया.