Bholaa Occupancy rate: ओपनिंग डे पर अजय देवगन की भोला को नहीं मिली अच्छी ओपनिंग
अजय देवगन स्टारर भोला 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों की तरफ से अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं। इसी बीच भोला की ऑक्यूपेंसी और स्क्रीन काउंट सामने आया है। 200 करोड़ के बजट में बनी भोला करीब चार हजार से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। वहीं शुरुआती शोज में फिल्म की कुल ऑक्यूपेंसी रेट 15% है। फिल्म की यह ऑक्यूपेंसी पूरे देश की है। ओपनिंग डे की ऑक्यूपेंसी देख मेकर्स कलेक्शन को लेकर चिंतित हैं। उन्हें उम्मीद थी कि यह फिल्म 20 करोड़ रुपए की ओपनिंग करेगी। हालांकि अब ऐसा होते नहीं दिखाई दे रहा है।
सोशल मीडिया पर दर्शकों के रिस्पॉन्स भी शानदार देखने को मिल रहा है। कुछ लोग इसे ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं तो कुछ लोग सुपरहिट कह रहे हैं। एक यूजर ने कहा कि यह फिल्म VFX के लिहाज से बेहद शानदार है। कई दर्शकों को इसका एक्शन बहुत पसंद आ रहा है। इसके अलावा फिल्म को अच्छी बता रहे हैं। कुछ दर्शको को भोला के एक्टर्स की एक्टिंग पसंद आ रही है। एक्शन के लिहाज से फिल्म में अजय देवगन की यह बेहतरीन डायरेक्शन वाली फिल्म है।
अजय देवगन की यह फिल्म साउथ की कैथी का रीमेक है। इसमें अजय देवगन के अलावा तबु, विनीत कुमार और संजय मिश्रा जैसे स्टार नजर आएंगे। भोला में एक्टिंग के साथ अजय देवगन ने डायरेक्शन भी किया है। भोला 2D और 3D में रिलीज होगी। कैथी ने साउथ में जबरदस्त जलवा दिखाया था।
KRK ने शेयर किया ओपनिंग डे कलेक्शन
केआरके ने अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म 'भोला' की कमाई को लेकर बड़ा दावा किया है। केआरके ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'फिल्म 'भोला' की पहले दिन की एडवांस बुकिंग शहजादा, भेड़िया और सर्कस के बराबर है। इसका मलतब यह है कि फिल्म पहले दिन 5 से 8 करोड़ रुपये का बिजनेस बॉक्स ऑफिस पर करने में सफल रहेगी। फिल्म की लैंडिंग कास्ट 200 करोड़ रुपये है। फिल्म पहले दिन ही ब्लॉकडस्टर साबित होगी।'