IPL 2023, GT vs CSK, live Updates: हार्दिक ने जीता टॉस, चुनी फील्डिंग, शामी का किफायती ओवर

By Tatkaal Khabar / 31-03-2023 02:34:26 am | 4890 Views | 0 Comments
#

IPL 2023, GT vs CSK, live Updates:आज से क्रिकेट की दुनिया की सबसे रिच और सबसे बड़ी टी20 लीग यानी इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का आगाज हो रहा है। आईपीएल के पहले मैच में गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है। पहले ही मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात की टीम आमने-सामने हैं। एक तरफ जहां धोनी होंगे, तो वहीं दूसरी तरफ पांड्या जीत के साथ इस सीजन का आगाज करना चाहेंगे।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, बेन स्टोक्स, अंबाती रायडू, मोईन अली, शिवम दूबे, एमएस धोनी (कप्तान), रवींद्र जडेजा, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, राजवर्धन हैंगरगेकर

गुजरात टाइटन्स (प्लेइंग इलेवन): रिद्धिमान साहा (डब्ल्यू), शुभमन गिल, केन विलियमसन, हार्दिक पांड्या (सी), विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ

इससे पहले ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी हुई, जिसमें बॉलीवुड अभिनेत्री तमन्ना भाटिया, कटरीना कैफ और गायक अरिजीत सिंह परफॉर्म किया। अरिजीत सिंह के बाद अब रश्मिका मंधाना-तमन्ना भाटिया ने जलवा बिखेरा।

बॉलीवुड के फेमस सिंगर अरिजीत सिंह की परफॉर्मेंस के साथ आईपीएल 2023 की ओपनिंग सेरेमनी शुरू हुई। उन्होंने केसरिया, लहरा दो और शुभानल्लाह जैसे गानों पर शानदार परफॉर्मेंस दी, जिस पर स्टेडियम में मौजूद दर्शक भी झूम उठे। इस शो को देखने के लिए करीब 1.15 लाख दर्शक स्टेडियम पहुंच चुके हैं, आईपीएल सेरेमनी को मंदिरा बेदी को कर रही हैं।