Weather Update: देश के कई इलाकों में 5 अप्रैल तक आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश की आशंका

By Tatkaal Khabar / 02-04-2023 02:45:45 am | 4243 Views | 0 Comments
#

Weather Update: देश के ज्यादातर हिस्से में इनदिनों मौसम खराब बना हुआ है और बारिश का दौर चल रहा है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत का भी ऐसा ही हाल है. शनिवार शाम को भी दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश हुई. बारिश के चलते मौसम तो सुहावना बना हुआ है और लोगों को गर्मी से भी निजात मिल रही है लेकिन किसानों के लिए ये बेमौसम बारिश मुसीबत नहीं हुई है. क्योंकि खेतों में गेहूं, सरसों और तिलहन की फसल पकी हुई खड़ी है ऐसे में बारिश के चलते फसल बर्बाद होने का खतरा भी बढ़ गया है.

उत्तर भारत के अलावा उधर  दक्षिण भारत के कई इलाकों में भी जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले कुछ दिनों तक बारिश और आंधी-तूफान का सिलसिला जारी रहेगा. वहीं 5 अप्रैल तक तमिलनाडु, केरल, आंध्र, तेलंगाना, कर्नाटक में बारिश के साथ तूफान आने की भी संभावना है. वहीं, उत्तर भारत के कई राज्यों में भी इस हफ्ते बारिश का दौर जारी रहेगा.

बताया जा रहा है कि एक नया ट्रफ दक्षिण भारत के आंतरिक हिस्सों में है. आने वाले दिनों में इसका असर पूरे इलाके में देखने को मिलेगा. इसी को देखते हुए मौसम विभाग ने आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में बिजली और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है. इसके बाद यहां अगले चार दिन तक बारिश का दौर चलता रहेगा.