पश्चिम बंगाल में नहीं थम रही हिंसा, अब रेलवे स्टेशन पर फेंके गए देसी बम
पश्चिम बंगाल में रामनवमी शोभायात्रा के दौरान शुरु हुई हिंसा अभी थम नहीं रही. हुगली जिले में एक बार फिर से हिंसा भड़क गई. जब देर रात कुछ लोगों रिशरा रेलवे स्टेशन के पास रेलवे फाटक पर देसी बम फेंकना शुरु कर दिए. उसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई. इसके अलावा कुछ उपद्रवियों ने वहां से गुजरने वाली ट्रेनों पर भी पथराव किया. इसके साथ ही स्टेशन के पास एक वाहन को आग के हवाले कर दिया.
पथराव के बाद निलंबित हुई रेल सेवा
हुगली जिले के रिशरा रेलवे स्टेशन पर हुई पथराव की घटना के बाद सभी स्थानीय और मेल एक्सप्रेस ट्रेनों की सेवाओं को कुछ देर के लिए निलंबित करना पड़ा. ईस्टर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कोसिक मित्रा के मुताबिक, आम लोगों की सुरक्षा के लिए हावड़ा-बर्धमान मेन लाइन पर सभी लोकल और मेल एक्सप्रेस ट्रेन सेवाओं को निलंबित किया गया था. हालांकि, अब सेवा फिर से बहाल कर दी गई है.
हिंसा के बाद राज्यपाल ने रद्द किया अपना कार्यक्रम
बता दें कि हुगली में फिर से भड़की हिंसा के बाद पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने दार्जिलिंग में होने वाले अपने कार्यक्रम को रद्द कर दिया और उसके बाद वह कोलकाता लौट आए.