Rinku Singh Smashes 5 Sixes Off 5 Balls: 5 छक्के लगाकर शानदार जीत दिलाने के बाद रिंकु सिंह और विराट कोहली में ये बड़ी समानता

By Tatkaal Khabar / 10-04-2023 02:31:13 am | 4037 Views | 0 Comments
#

इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का 13वां लीग मुकाबला बेहद ही रोमांचक देखने को मिला, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने गतविजेता गुजरात टाइटंस के खिलाफ 205 रनों का पीछा 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. इस मुकाबले में कोलकाता की टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 29 रनों की दरकार थी, जिसमें पहली गेंद पर सिंगल आने के बाद रिंकू सिंह ने अगली 5 गेंदों में लगातार 5 छक्के लगाने के साथ टीम को रोमांचक जीत दिलाने का काम किया. रिंकू सिंह के बल्ले से इस मैच में 21 गेंदों में 48 रनों की विस्फोटक पारी देखने को मिली. आखिरी गेंद पर केकेआर को जीत के लिए 4 रनों की दरकार थी और रिंकू सिंह ने इस गेंद को भी छक्के के लिए पहुंचाने के साथ टीम को रोमांचक जीत दिलाने का काम किया.

इस मैच और T20 विश्वकप में पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली द्वारा खेली पारी में एक समानता है. दोनों ही मैच में 18 गेंदों में 48 रन चाहिए थे.

Rinku Singh in post match - " When I saw 48 of 18 in scoreboard , it reminded me of King Kohli innings against Pak in WC. I used to watch that innings every night and it inspired me to do it by myself"❤️ pic.twitter.com/37O4aS6tDk