WB Violence: 'नमाज के समय का इंतजार किया', हावड़ा-हुगली हिंसा पर ममता बनर्जी ने लगाए BJP पर गंभीर आरोप

By Tatkaal Khabar / 10-04-2023 02:40:09 am | 5823 Views | 0 Comments
#



पश्चिम बंगाल में रामनवमी के जुलूस के दौरान भड़की हिंसा पर सोमवार (10 अप्रैल) को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamta Banerjee) का बड़ा बयान आया है।मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamta Banerjee) का बड़ा बयान आया है। मुख्यमंत्री ममता ने शिबपुर-रिषड़ा हिंसा को लेकर राज्य की प्रमुख विपक्षी पार्टी बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि, 'बीजेपी की वजह से घटनाएं हुई। बीजेपी ने बिना किसी अनुमति के समय बदला। उन्होंने कहा, कलकत्ता हाई कोर्ट (Calcutta High Court) ने कहा था कि आप 6 तारीख तक कुछ नहीं कह सकते, इसलिए मैं चुप थी। सीएम ने ये भी कहा कि, पुलिस की ओर से भी इन्हें  अनुमति नहीं दी गई थी।'  
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि, 'बैठक दोपहर में होने वाली थी। लेकिन, उन्होंने लोगों पर हमला करने के मकसद से जानबूझकर नमाज के समय कानमाज के समय का इंतजार किया।' सीएम ममता ने आज एएलएस एम्बुलेंस सेवाओं का शुभारंभ किया।इस मौके मुख्यमंत्री बोलीं कि, हमारे यहां के राज्यसभा सांसदों के पैसों से हमने 35 लाइफ सेविंग एंबुलेंस सेवा की शुरुआत की। जिसमें ICU में मिलने वालीसभी सुविधाएं हैं।  मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हिंसा को लेकर कहा कि, 'अब स्थिति नियंत्रण में है। बीजेपी हिंसा भड़काने के मकसद से एक फैक्ट-फाइंडिंग टीमकी जरूरत क्या है? ममता बनर्जी ने इससे पहले भी राज्य में रामनवमी (Ram Navami 2023) पर भड़की हिंसा के लिए भाजपा को कसूरवार माना था।'