Gorakhpur स्कूल न जाने वाले बच्चे होंगे चिह्नित
प्रदेश में बीच में ही पढ़ाई छोड़ने वाले 6 से 14 वर्ष तक के ड्राप आउट बच्चों का चिह्नीकरण कर निकट के स्कूलों में नामांकन कराया जाएगा. हाउस होल्ड सर्वे अभियान के अन्तर्गत शैक्षिक सत्र 2023-24 को लेकर आदेश व प्रपत्र जारी जारी हो चुका है.
पहले चरण में 15 मई तक चलने वाले इस अभियान में बेसिक स्कूलों में छात्र नामांकन को बढ़ाने के साथ ऐसे बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ना लक्ष्य है. ऑफलाइन सर्वे के बाद चिह्नित बच्चों व उससे संबंधित प्रपत्रों का ब्योरा 31 मई तक प्रेरणा पोर्टल के परिवार सर्वेक्षण पर प्रधानाध्यापकों को फीड करना अनिवार्य होगा. इसमें लापरवाही बरतने पर प्रधानाध्यापक जिम्मेदार होंगे.
नामांकन का लक्ष्य पूरा करने के लिए शिक्षक, सहायक शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक विद्यालय से संबंधित मजरों, वार्डों तथा घर-घर जाकर सर्वे करेंगे. सर्वे में 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों का ब्योरा तैयार किया जाएगा. बच्चे का नाम, पिता का नाम, पता के साथ ही वह किस विद्यालय में पढ़ रहा है और यदि नहीं पढ़ रहा है तो कारण भी लिखेंगे. बच्चा विद्यालय नहीं जा रहा है तो उसका सर्वे अवधि में नामांकन कराएंगे.
हाउस होल्ड सर्वे के दौरान स्कूल न जाने वाले बच्चों को चिह्नित कर आयु वर्ग के अनुसार उनके नामांकन को लेकर सभी बीईओ व प्रधानाध्यापकों को निर्देशित कर दिया गया है.