Weather Forecast: इस राज्य में होगी झमाझम बारिश, तीन दिन बाद मिलेगी गर्मी से राहत, IMD

By Tatkaal Khabar / 14-04-2023 03:51:18 am | 3302 Views | 0 Comments
#

Weather Update: राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में भीषण गर्मी की शुरुआत हो चुकी है. दिल्ली में दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पास पहुंच गया है. जिसके चलते लोगों को गर्मी का सितम सताने लगा है. इसी बीच मौसम विभाग ने देश के एक राज्य में झमाझम बारिश होने की भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग के मुताबिक, झारखंड के कई जिलों में अगले तीन दिनों के दौरान बारिश होने की संभावना है. जिसके चलते यहां लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. विभाग के मुताबिक, झारखंड में भी गर्मी का सितम लगातार बढ़ता जा रहा है. 

झारखंड में 40 डिग्री से ऊपर पहुंचा तापमान



मौसम विभाग के मुताबिक, झारखंड में तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जिसके चलते सुबह 10 बजे के बाद घर से निकलना मुश्किल हो गया है. यही नहीं राज्य के कई शहरों में तो तापमान 41 डिग्री के ऊपर पहुंचने लगा है. मौसम विभाग की मानें तो फिलहाल तापमान कम होने के कोई आसार नहीं है. यही नहीं अगले 24 घंटे में कई शहरों का पारा और तेजी से बढ़ेगा. वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान कई शहरों के तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी देखने को मिली है.

आज ऐसा रहेगा मौसम का हाल 

मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी शुक्रवार 14 अप्रैल को झारखंड की राजधानी रांची में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहेगा. जबकि जमशेदपुर में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. वहीं मेदिनीनगर में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इसके साथ ही विभाग का कहना है कि कई शहरों में पारा दो डिग्री और बढ़ सकता है.

झारखंड के इन जिलों में होगी बारिश

इसी बीच मौसम विभाग ने गर्मी से राहत देने वाली खबर भी दी है. मौसम विभाग के मुताबिक, 17 अप्रैल को राजधानी रांची समेत राज्य के दक्षिणी हिस्सों में बारिश होने की संभावना है. जिसके चलते लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. हालांकि इसका असर लंबे समय तक नहीं रहेगा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, आने वाले हफ्ते में संताल और पलामू में पारा 43 डिग्री तक जा सकता है. गर्मी को देखते हुए बच्चों के स्कूलों का समय बदलने की मांग भी उठने लगी है. क्योंकि तपती गर्मी में बच्चों को स्कूल से घर आने में दिक्कतें हो रही हैं.