Delhi Murder: गोलियों की गूंज से थर्राई दिल्ली, BJP नेता सुरेंद्र मटियाला की गोली मारकर हत्या

By Tatkaal Khabar / 14-04-2023 04:26:49 am | 14014 Views | 0 Comments
#

राजधानी दिल्ली में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. लगातार गोली मारने की वारदात सामने आ रही हैं. शुक्रवार रात ऐसे ही एक सनसनीखेज मामले में द्वारका जिले के मटियाला रोड पर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग की. बीजेपी के स्थानीय नेता को कई गोलियां मारकर हत्या कर दी गई.जिनको गोली मारी गई है. उनकी पहचान सुरेंद्र मटियाला के रूप में हुई है. वह नजफगढ़ जिला किसान मोर्चा के अध्यक्ष थे. पूर्व में काउंसलर का चुनाव लड़े थे. बीजेपी नेता को गोली मारे जाने के बाद इलाके में दहशत फैल गई.

पुलिस ने इस मामले में शुरू की जांच
इस मामले में द्वारका जिला के डीसीपी एम हर्षवर्षधन ने बताया कि अभी मौके पर मामले की छानबीन में पता चला की सुरेंद्र मटियाला को कई गोली मारी गई है. उनको डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है. उस समय गोली मारी गई जब वे ऑफिस में थे. जांच में जो भी जानकारी सामने आएगी. तुरन्त उस पर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस की कई टीम लगा दी गई है. क्राइम ब्रांच भी जांच कर रही है.