LSG vs PBKS / पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी- शिखर धवन चोट के कारण बाहर

By Tatkaal Khabar / 15-04-2023 02:38:27 am | 4459 Views | 0 Comments
#

LSG vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में दिन का दूसरा मुकाबला लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच होगा जो लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। पंजाब ने टाॅस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया है। पंजाब के कप्तान शिखर धवन चोट के कारण बाहर है। उनकी जगह सैम करन कप्तानी कर रहे है। लखनऊ इस मैच में जीत की हैट्रिक पूरी करके अंक तालिका में टॉप पर पहुंचने की कोशिश करेगा। पंजाब ने जीत के साथ आगाज किया था, लेकिन पिछले दो मैचों में उसे हार झेलनी पड़ी थी।
पिच रिपोट
इकाना स्टेडियम में टॉस जीतकर टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती हैं क्योंकि रिकॉर्ड को देखते हुए यहां टी-20 में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम दूसरी के खिलाफ ज्यादा रन बनाती है। इस पिच को बल्लेबाजों के लिए अनुकूल माना जाता है लेकिन फिर भी यहां जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है तो गेंदबाजों को मदद मिलने लगती है।
वेदर कंडीशन
मैच के दिन लखनऊ का मौसम गर्म रहने वाला है। लखनऊ में शनिवार का टेम्परेचर 41 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11...
लखनऊ सुपरजाइंट्स: केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, निकोलस पूरन (कीपर), जयदेव उनादकट, अमित मिश्रा, आवेश खान, मार्क वुड, रवि बिश्नोई।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: आयुष बडोनी, स्वप्निल सिंह, कृष्णप्पा गौतम, प्रेरक मांकड़, डेनियल सैम्स।

पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), मोहित राठी, शाहरुख खान, सैम करेन, नाथन एलिस, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: सिकंदर रजा, कगिसो रबाडा, ऋषि धवन, हरप्रीत भाटिया, अथर्व तायड़े।