Gold Price Today: सोने चांदी की कीमतों में भारी गिरावट, जानिए कितनी कम हुई दोनों धातुओं की कीमत
Gold and Silver Price Falls: सोने और चांदी की कीमतों में शनिवार (15 अप्रैल) को भारी गिरावट दर्ज की गई. इसके पहले लगातार कई दिनों तक दोनों धातुओं की कीमतों में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई थी. शनिवार को सोने (22) कैरेट की कीमतों में 700 रुपये प्रति दस ग्राम तो वहीं 24 कैरेट गोल्ड के दाम में 760 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी आई है. वहीं चांदी का भाव भी आज (शनिवार) को 1100 रुपये प्रति किलोग्राम कम हुआ है. इसके बाद देश में सोने (22 कैरेट) की की कीमत घटकर 55,960 रुपये प्रति 10 ग्राम तो 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 61,040 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया है. जबकि चांदी का भाव 1100 रुपये की कटौती के बाद 78,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया है.
भारतीय सर्राफा बाजार में सोने का भाव गिरने के बाद राजधानी दिल्ली में सोने (22 कैरेट) की कीमत 56,100 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गई है. जबकि 24 कैरेट वाला सोना 61,190 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. वहीं मुंबई औ कोलकाता में 22 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 55,950 रुपये प्रति दस ग्राम चल रहा है. जबकि इन दिनों शहरों में 24 कैरेट वाले सोना का भाव 61,040 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. उधर चेन्नई में 22 कैरेट वाले सोना के दाम 56,500 रुपये प्रति 10 ग्राम तो 24 कैरेट वाले सोने का भाव 61,640 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया है.