नैनीताल आने वाले पर्यटकों को अब नहीं खरीदना पड़ेगा मिनरल वाटर, मुफ्त मिलेगा शुद्ध जल

By Tatkaal Khabar / 15-04-2023 03:54:21 am | 3718 Views | 0 Comments
#

नैनीताल. उत्तराखंड की सरोवर नगरी नैनीताल में रोजाना हजारों की संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं. उन्हें सभी सुविधाएं उपलब्ध हो सकें, उसके लिए यहां जिला प्रशासन और नगरपालिका हर संभव प्रयास कर रही है. इसी क्रम में नगरपालिका द्वारा एक सराहनीय पहल शुरु की गई है, जिसके तहत पालिका द्वारा इन दिनों शहर के अधिकतर टूरिस्ट स्पॉट्स और व्यवसायिक क्षेत्रों में ड्रिंकिंग वाटर कूलर लगाने का काम किया जा रहा है, जिससे देश विदेश से नैनीताल घूमने आने वाले पर्यटकों को मुफ्त में आरओ का पानी मिल पाएगा . इसके साथ ही प्लास्टिक कम करने की ओर भी यह कदम बेहद कारगर साबित होगा.

पर्यटकों को पानी की तलाश में भटकना नहीं पड़ेगा, बल्कि पालिका के प्रयासों से उन्हें आसानी से मुफ्त में मिनरल वाटर मिल सकेगा. इस संबंध में जानकारी देते हुए नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल ने बताया कि पालिका ने हाईकोर्ट के निर्देश के बाद प्लास्टिक रिडक्शन की ओर कदम उठाते हुए शहर के 35 स्थानों में ड्रिंकिंग वाटर कूलर लगवाए हैं.

इन स्थानों पर लगा वाटर कूलर
अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल ने बताया कि बिड़ला चुंगी, स्नोव्यू, पाषाण देवी मंदिर, शनि देव मंदिर, बारापत्थर, घोड़ा स्टैंड, सूखाताल, चीना बाबा मंदिर, बीडी पांडे अस्पताल, डीएसबी परिसर नैनीताल, माल रोड स्थित कैनेडी पार्क, सेंट्रल होटल समेत अन्य क्षेत्रों में ड्रिंकिंग वाटर कूलर लगवाए गए हैं, जिससे लोगों को निःशुल्क बेहतर पेयजल उपलब्ध हो सकेगा.

मिनरल वाटर बोतल खरीदने से मिलेगी निजात
आलोक उनियाल ने आगे बताया कि यह वाटर कूलर स्थानीय और देश विदेश से यहां आने वाले सैलानियों के लिए कारगर साबित होंगे. यहां आने वाले पर्यटकों को बार-बार नई मिनरल वाटर बोतल खरीदने की जरूरत नहीं है. पर्यटक इन वाटर कूलर से पानी की बोतल रिफिल कर सकते हैं. आगे उन्होंने बताया कि अभी फिलहाल शहर के 35 उन स्थानों को चिह्नित कर ड्रिंकिंग वाटर कूलर लगवाए गए हैं, जहां लोगों की आमद ज्यादा रहती है. जरूरत पड़ी तो और भी ड्रिंकिंग वाटर कूलर लगवाए जाएंगे.