IPL में RR vs LSG मैच:लखनऊ को दूसरा झटका, कप्तान राहुल के बाद बडोनी आउट; स्कोर 86/2

By Tatkaal Khabar / 19-04-2023 03:13:13 am | 4706 Views | 0 Comments
#

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन का 26वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है। राजस्थान ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी।

लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में दो विकेट पर 86 रन बना लिए हैं। काइल मेयर्स और दीपक हुड्‌डा क्रीज पर हैं।

आयुष बडोनी एक रन बनाकर आउट हुए। उन्हें ट्रेंट बोल्ट ने बोल्ड किया। इससे पहले, कप्तान केएल राहुल 39 रन बनाकर आउट हुए।

लखनऊ-राजस्थान मैच का स्कोरकार्ड

​​​ऐसे गिरे लखनऊ के विकेट

​​​​पहला: 11वें ओवर की चौथी बॉल पर जेसन होल्डर ने जोस बटलर के हाथों कैच कराया।
दूसरा : 12वें ओवर की चौथी बॉल पर ट्रेंट बोल्ट ने आयुष बडोनी को बोल्ट कर दिया।
पावरप्ले में लखनऊ की धीमी शुरुआत
पावरप्ले में लखनऊ के ओपनर्स ने धीमी शुरुआत दी। टीम ने शुरुआती 6 ओवर में 37 रन बनाए। केएल राहुल और काइल मेयर्स नाबाद रहे। पावरप्ले में केएल राहुल के दो कैच ड्रॉप हुए।
जंपा की जगह होल्डर की वापसी
टीम में एडम जंपा की जगह जेसन होल्डर की वापसी हुई है।

प्लेइंग इलेवन
राजस्थान रॉयल्स : संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ध्रुव जुरेल, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा और जेसन होल्डर।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : देवदत्त पडिक्कल, एम अश्विन, डोनेवन फरेरा, नवदीप सैनी और जो रूट।

लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, आयुष बडोनी, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), नवीन उल हक, आवेश खान, रवि बिश्नोई और युद्धवीर सिंह चरक।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: कृष्णप्पा गौतम, जयदेव उनादकट, डेनियल सैम्स, अमित मिश्रा, प्रेरक मांकड़।

4 साल बाद घर में खेल रही राजस्थान की टीम
केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपरजायंट्स अब तक राजस्थान रॉयल्स को नहीं हरा सकी है। मौजूदा सीजन में दोनों टीमों ने अब तक 5-5 मैच खेले हैं। पॉइंट्स टेबल में 4 जीत और 1 हार के साथ राजस्थान टॉप पर है। जबकि, लखनऊ 3 जीत के साथ दूसरे नंबर पर है। यह मैच पहले नंबर पर आने की जंग होगी। राजस्थान की टीम चार साल बाद अपने घर में खेल रही है।

राजस्थान रॉयल्स को मिली सिर्फ एक हार
अब तक खेले 5 मुकाबलों में राजस्थान रॉयल्स को 1 मैच में हार मिली है। टीम की इकलौती हार पंजाब किंग्स के खिलाफ हुए दूसरे मुकाबले में आई। पिछले 3 मैच में राजस्थान ने दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस को हराया है।

राजस्थान के ही खिलाड़ी युजवेंद्र चहल के पास पर्पल कैप है। उन्होंने 5 मैच में 11 विकेट लिए हैं। टॉप स्कोरर की बात करें तो जोस बटलर ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 204 रन बनाए हैं।

लखनऊ 3 मुकाबले जीता
अब तक हुए 5 मुकाबलों में लखनऊ को 3 जीत मिली है। पिछले मुकाबले में पंजाब ने नजदीकी मुकाबले में टीम को 2 विकेट से हराया था। हालांकि, लखनऊ शानदार फॉर्म में है। मार्क वुड टीम के सबसे सफल बॉलर हैं। उन्होंने 4 मैच खेले और 11 विकेट लिए हैं। पर्पल कैप की रेस में वुड चहल की बराबरी पर है।