Dream Girl 2 : आयुष्मान खुराना ने अपने फैंस को दी 'ईदी',
आयुष्मान खुराना ने ईद के मौके पर अपने फैंस को बड़ा गिफ्ट दिया है. एक्टर की कॉमेडी फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ के सीक्वल ‘ड्रीम गर्ल 2’ को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट में है, इसे देखते हुए आयुष्मान ने 22 अप्रैल को नया प्रमोशनल वीडियो जारी किया. सोशल मीडिया पर ‘ड्रीम गर्ल 2’ के वीडियो को देखते ही फैंस ने उसे शेयर करना शुरू कर दिया. इंटरनेट पर वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. ‘ड्रीम गर्ल 2’ में एक बार फिर आयुष्मान खुराना ‘पूजा’ बनकर सिंगल आशिकों के दिलों पर छूरियां चलाएंगी. फिल्म की रिलीज के लिए दर्शकों को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा.
अपकमिंग आयुष्मान खुराना-स्टारर फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ का नया प्रमोशनल वीडियो जारी किया गया है. वीडियो में, आयुष्मान खुराना के किरदार ‘पूजा’ और बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के बीच बात होती नजर आ रही है. हालांकि, सलमान की सिर्फ आवाज सुनाई दे रही है, वह दिखाई नहीं दे रहे हैं. भाईजान और पूजा के बीच रोमांटिक बातचीत हो रही है. फोन पर भाईजान पूजा के चेहरे की झलक दिखाने को कहते हैं. जैसे ही पूजा भाईजान के साथ वीडियो कॉल पर आती है, कमरे की लाइट चली जाती है. फैंस भाईजान और पूजा का चेहरा देखने से चूक जाते हैं.