बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को मिला ब्लू टिक वापस, कुछ इस अंदाज में किया एलन मस्क का धन्यवाद

By Tatkaal Khabar / 22-04-2023 03:42:14 am | 4840 Views | 0 Comments
#

बिग बी ने ट्वीट कर लिखा, ए Musk भैया ! बहुत बहुत धन्यवाद देत हैं हम आपका ! उ , नील कमल लग गवा हमार नाम के आगे ! अब का बताई भैया ! गाना गये का मन करत है हमार ! सनबो का ? इ लेओ सुना : “तू चीज बड़ी है musk musk … तू चीज़ बड़ी है, musk “
कल यानी 21 अप्रैल को ट्विटर ने एक्शन लेते हुए कई राजनेताओं और सेलेब्स के अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया था. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का नाम भी इस लिस्ट में शामिल था. एक्टर ने एलन मस्क को ट्वीट कर शिकायत की थी कि पैसे भरने के बावजूद ब्लू टिक नहीं मिला है.

अब एक्टर को ब्लू टिक वापस मिल गया है. बिग बी ने मजेदार अंदाज में ट्वीट कर एलन मस्क का धन्यवाद किया. बिग बी का पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बिग बी ने ट्वीट कर लिखा, ए Musk भैया ! बहुत बहुत धन्यवाद देत हैं हम आपका ! उ , नील कमल लग गवा हमार नाम के आगे ! अब का बताई भैया ! गाना गये का मन करत है हमार ! सनबो का ? इ लेओ सुना : “तू चीज बड़ी है musk musk … तू चीज़ बड़ी है, musk “

ब्लू टिक वापस मिलने से अमिताभ बहुत खुश है. दरअसल एक्टर ने एलन मस्क से शिकायत कर कहा था कि ऐसे हमारा अकाउंट वेरिफाइड नहीं दिखेगा. एक्टर ने मस्क को ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘ए twitter भइया ! सुन रहे हैं ? अब तो पैसा भी भर दिये हैं हम … तो उ जो नील कमल होत है ना, हमार नाम के आगे, उ तो वापस लगाय दें भैया, ताकि लोग जान जायें की हम ही हैं – Amitabh Bachchan .. हाथ तो जोड़ लिये रहे हम. अब का, गोड़वा जोड़े पड़ी का ??’

इससे पहले मेगास्टार ने एलन मस्क ने एडिट बटन को लेकर शिकायत की थी. उन्होंने कहा था कि ट्विटर पर एडिट का बटन होना चाहिए. बिग बी अपने मजाकियां अंदाज को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. एक्टर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म प्रोजेक्ट के को लेकर सुर्खियों में छाए हुए थे. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें चोट आ गई थी. एक्टर अब बिल्कुल ठीक है. प्रोजेक्ट में अमिताभ के साथ प्रभास और दीपिका पादुकोण लीड रोल में हैं.