Lok Sabha Elections: आप का बड़ा एलान- 'बिना गठबंधन किए अपने दम पर लड़ेंगे 2024 लोकसभा चुनाव

By Tatkaal Khabar / 21-04-2023 03:53:41 am | 8553 Views | 0 Comments
#

Aam Aadmi Party News: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय महासचिव संदीप पाठक (Sandeep Pathak) ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Electionss 2024) देश भर में बिना किसी के साथ गठबंधन किए अपने दम पर लड़ेगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आप राष्ट्रीय हित से जुड़े मामलों पर समान विचारधारा वाले दलों के साथ रहेगी. संदीप पाठक ने गोवा (Goa) में कहा कि उनकी पार्टी इस तटीय राज्य की दोनों सीटों सहित अगला आम चुनाव अकेले लड़ेगी. पिछले लोकसभा चुनाव (2019) में, बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) ने गोवा में एक-एक सीट जीती थी.

संदीप पाठक का यह बयान कांग्रेस की ओर से विपक्षी एकता को मजबूत बनाने के प्रयासों के बीच आया है. कांग्रेस नेताओं मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने हाल ही में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी. खरगे ने वामपंथी नेताओं सीताराम येचुरी और डी राजा से भी बातचीत की है.

आप के सबसे प्रमुख चेहरे अरविंद केजरीवाल को प्रधानमंत्री पद के लिए बतौर उम्मीदवार पेश किए जाने के संबंध में सवाल किए जाने पर संदीप पाठक ने कहा, ‘‘देश को तय करने दीजिए कि प्रधानमंत्री किन्हें बनना चाहिए. हम ऐसी चीजों (पहले से प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवार की घोषणा) में विश्वास नहीं करते हैं.’’


2019 के लोकसभा चुनाव में आप ने जीती थी एक सीट

पाठक ने कहा कि राष्ट्रहित के मुद्दों पर आप समान विचारधारा वाली पार्टियों के साथ रहेगी. उन्होंने कहा, 'लेकिन चुनाव अलग बात है.’’ आप नेता ने गोवा में पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए यहां अपने नेताओं के साथ कई बैठकें कीं. 40 सदस्यीय गोवा विधानसभा में आप के दो विधायक हैं. साल 2019 के लोकसभा चुनावों में, आप ने नौ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 40 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे और केवल एक सीट जीती, जबकि 2014 में पार्टी को चार सीट मिली थी. पार्टी को सबसे अधिक 18.10 प्रतिशत मत राष्ट्रीय राजधानी में मिले थे.