CSK vs SRH : हैदराबाद ने बनाया 134 का स्कोर, चेन्नई को जीत के लिए चाहिए 135 रन
CSK vs SRH Scores Updates IPL 2023: चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच आईपीएल 2023 (IPL 2023) का 29वां मुकाबला चेपॉक स्टेडियम पर खेला जा रहा है। चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
चेन्नई को अपने पिछले घरेलू मैच में राजस्थान रॉयल्स के हाथों 3 रन की शिकस्त मिली थी। अब चेन्नई हैदराबाद को जीतने का मौका नहीं देना चाहेगी। वहीं, ऑरेंज आर्मी की कोशिश चेपॉक में पहली जीत दर्ज करने की होगी।
चेन्नई चेन्नई के ओपनर बल्लेबाज डेवोन कॉनवे फॉर्म में हैं। आरसीबी के खिलाफ 84 रन की पारी खेली थी। हालांकि, पिछले दो मैच से ऋतुराज का बल्ला खामोश चल रहा है। मिडिल ऑर्डर में अजिंक्य रहाणे और शिवम दुबे अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं। वहीं, हैदराबाद का हाल बेहाल है। आईपीएल में शतक जड़ चुके हैरी ब्रूक का बल्ला मुंबई इंडियंस खिलाफ नहीं चला।
CSK vs SRH प्लेइंग इलेवन
सनराइज़र्स हैदराबाद : हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडन मारक्रम, हेनरिक क्लासेन, अभिषेक शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, मार्को यानसन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडे, उमरान मलिक
चेन्नई सुपर किंग्स : डेवन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडु, रवींद्र जाडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), शिवम दूबे, मोईन अली, मथिसा पथिराना, तुषार देशपांडे, महीश थीक्षणा