वाराणसी के DM का तबादला ओवरब्रिज हादसे के बाद नाराज थे - सीएम योगी
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने शनिवार शाम अचानक 4 बड़े शहरों के जिलाधिकारी बदल दिए. बदले गए जिलाधिकारियों में सबसे बड़ा नाम वाराणसी के जिलाधिकारी योगेश्वर राम मिश्रा का है योगेश्वर राम मिश्रा योगी के सबसे करीबी नौकरशाहों में थे. लेकिन ऐसा क्या हुआ कि अचानक से वाराणसी के जिलाधिकारी भी हटा दिए गए. वाराणसी के अलावा कानपुर, आगरा और उन्नाव के जिलाधिकारियों का भी तबादला कर दिया गया है मुख्यमंत्री दफ्तर हालांकि इसे रूटीन ट्रांसफर बता रहा है. लेकिन दबे स्वर में यह बात सामने आ रही है कि पिछले दिनों वाराणसी में ओवरब्रिज हादसे की वजह से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाराज थे. योगेश्वर राम मिश्रा को विशेष सचिव वाराणसी बनाया गया बीते महीने वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन के सामने बन रहे ओवरब्रिज पर 6 बड़े बड़े गार्डर लगे थे
जिनमें एक तरफ के तीन गार्डर सीधे सड़क पर आ गिरे थे. जिसके नीचे कारें, एक मिनी बस और पैदल चलते लोग दब गए थे. इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई थी वाराणसी में हुए इस दर्दनाक हादसे पर पीएम मोदी ने भी दुख जताया था 2014 में पीएम मोदी के वाराणसी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने के बाद से इस शहर की गिनती हाई प्रोफाइल शहरों में होने लगी है. पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र होने के नाते लोगों की नजर इस शहर पर खासतौर पर रहती है.