मुख्यमंत्री योगी ने लोकतंत्र सेनानियों की सम्मान राशि को 15 हजार रु0 से बढ़ाकर 20 हजार रु0 प्रतिमाह किया
राज्य सरकार लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध: मुख्यमंत्री
लखनऊ: 26 जून, 2018
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के लोकतंत्र सेनानियों की सम्मान राशि को 15 हजार रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 20 हजार रुपये प्रतिमाह किये जाने की महत्वपूर्ण घोषणा की है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। यह जानकारी आज यहां देते हुए प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि लोकतंत्र सेनानियों की सम्मान राशि में बढ़ोत्तरी से सरकारी खजाने पर प्रतिवर्ष लगभग 35 करोड़ 35 लाख 80 हजार रुपये का अतिरिक्त व्ययभार आने का अनुमान है।