जल्द आ रही है टाटा अल्ट्रोज सीएनजी, मिलेगा सनरूफ का फीचर

By Tatkaal Khabar / 22-04-2023 03:31:14 am | 7176 Views | 0 Comments
#

Tata Motors (टाटा मोटर्स) अपनी प्रीमियम हैचबैक Altroz (अल्ट्रोज) का CNG वर्जन लाने वाली है। बता दे कि कंपनी ने Tata Altroz CNG का पहला टीजर जारी किया है। जल्द ही इसकी बिक्री शुरू होगी।

इसी के साथ मॉडल के लिए बुकिंग 21,000 रुपये की शुरुआती राशि पर पहले ही शुरू हो चुकी है। इसकी कीमतों की आधिकारिक घोषणा आने वाले दिनों में की जाएगी।


टीजर वीडियो से पता चलता है कि यह मॉडल में सुरक्षित ईंधन भरने और सीएनजी फंक्शन में सीधे शुरू करने के लिए एक माइक्रो स्विच दिया गया है।

हालांकि इसके साथ ही इसमें सनरूफ भी मिलेगा। कार निर्माता ने यह भी खुलासा किया है कि Tata Altroz CNG को चार वैरिएंट्स- XE, XM+, XZ और XZ+ S में उपलब्ध कराया जाएगा। सनरूफ सिर्फ टॉप-एंड XZ+ S ट्रिम में मिलेगा।
Tata Altroz CNG                  - The Midpost
आपको बता दे कि कंपनी हैचबैक के रेगुलर पेट्रोल वैरिएंट को भी सनरूफ फीचर के साथ पेश कर सकती है। अगर ऐसा होता है, तो Tata Altroz अपने सेगमेंट में यह फीचर देने वाली पहली गाड़ी होगी।

हालांकि इसकी फीचर लिस्ट में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। Altroz CNG लेटेस्ट स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, क्रूज कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा, रेन सेंसिंग वाइपर्स, एंबियंट मूड लाइटिंग, Isofix चाइल्ड माउंट एंकरेज और डुअल फ्रंट एयरबैग के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स के साथ आएगी।