SRH vs DC LIVE: मुश्किल में दिल्ली की टीम, 5 बल्लेबाज लौटे पवेलियन
आईपीएल 2023 के 34वें मुकाबले में आज दिल्ली कैपिटल्स के सामने सनराइजर्स हैदराबाद की टीम है। ये दोनों ही टीमें आईपीएल सीजन 16 की अंक तालिका में सबसे नीचे बैठी हुई हैं। सनराइजर्स की टीम जहां अपने 6 मुकाबलों में सिर्फ 2 जीत पाई है, वहीं दिल्ली की टीम अपने अबतक 6 मुकाबलों में से सिर्फ 1 ही जीत पाई है। इस मैच में दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।
कोच्चि में PM Modi बोले-'अब हम सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था कहलाते हैं
सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो हैदराबाद की टीम का पलड़ा थोड़ा भारी है। दोनों टीमों के बीच कुल 21 मैच खेले गए हैं। जिसमें से 11 में बाजी हैजराबाद की टीम ने मारी है। वहीं 10 बार दिल्ली की टीम जीतने में कामयाब रही है। आज दोनों टीमें 22वीं बार आईपीएल इतिहास में भिड़ने जा रही हैं।
दोनों टीमों के सभी खिलाड़ी:
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वार्नर (कप्तान), फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, मनीष पांडे, सरफराज खान, अक्षर पटेल, अमन हाकिम खान, रिपल पटेल, एनरिक नार्खिया, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, हैरी ब्रूक, एडेन मार्कराम (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), मार्को यानसेन, वॉशिंगटन सुंदर, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक