RCB vs KKR : कोलकाता का दूसरा विकेट गिरा, जेसन रॉय आउट

By Tatkaal Khabar / 26-04-2023 03:29:25 am | 4970 Views | 0 Comments
#

RCB vs KKR IPL Live: कोलकाता ने पूरे किये 100 रन
लगातार दो विकेट गिरने के बाद कोलकाता रिकवरी की कोशिश कर रही है. 12वें ओवर में वेंकटेश अय्यर ने वानिंदु हसरंगा पर 2 चौके जमाकर टीम को 100 रनों के पार पहुंचाया.

26 Apr 2023 08:21 PM
RCB vs KKR IPL Live: दूसरा विकेट गिरा
कोलकाता ने दूसरा विकेट भी गंवा दिया है. जेसन रॉय (56) की विस्फोटक पारी का अंत हो गया है. विजयकुमार वैशाक ने एक ही ओवर में दोनों ओपनर को निपटा दिया है. 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने रॉय को बोल्ड कर दिया.


26 Apr 2023 08:16 PM 
RCB vs KKR IPL Live: पहला विकेट गिरा
कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहला विकेट गंवा दिया है. 10वें ओवर में नारायण जगदीशन (27) आउट होकर लौट गए हैं. विजयकुमार वैशाक ने उन्हें अपना शिकार बनाया.

26 Apr 2023 08:05 PM
RCB vs KKR Live Updates: जेसन रॉय का अर्धशतक
केकेआर के ओपनर जेसन रॉय ने सिर्फ 22 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. रॉय ने भी तक 5 छक्के और 4 चौके जमाए हैं. रॉय का ये लगातार दूसरा अर्धशतक है. इससे पहले चेन्नई के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 19 गेंदों में फिफ्टी ठोकी थी.

26 Apr 2023 08:00 PM 
RCB vs KKR Live Updates: पावरप्ले में 66 रन
कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस सीजन में अपनी सबसे बेहतरीन शुरुआत की है. जेसन रॉय की विस्फोटक बैटिंग के दम पर कोलकाता ने 6 ओवरों में 66 रन बनाए हैं. जेसन रॉय ने छठे ओवर में शाहबाज अहमद पर 4 छक्के कूट दिये.


26 Apr 2023 07:34 PM 
RCB vs KKR Live Score: कोलकाता की बैटिंग शुरू
यकोलकाता ने बैटिंग की शुरुआत कर दी है. उसके लिए जेसन रॉय और नारायण जगदीशन ने पारी की शुरुआत की है. रॉय ने मोहम्मद सिराज के पहले ओवर में 2 चौके लगाए हैं.

26 Apr 2023 07:11 PM
RCB vs KKR Live Score: आज की प्लेइंग इलेवन
बैंगलोर ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है, जबकि केकेआर में मीडियम पेसर वैभव को मौका मिला है.

RCB- विराट कोहली (कप्तान), शाहबाज अहमद, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, वानिन्दु हसरंगा, डेविड विली, विजयकुमार वैशाक, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज

KKR- नीतीश राणा (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, नारायण जगदीशन, जेसन रॉय, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, डेविड वीसा, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती और वैभव अरोड़ा

26 Apr 2023 07:07 PM 
RCB vs KKR Live Score: कोलकाता के लिए वैभव का डेब्यू
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए दाएं हाथ के मीडियम पेसर वैभव अरोड़ा अपना डेब्यू कर रहे हैं. वैभव ने पिछले सीजन में ही IPL में अपना डेब्यू किया था. तब उन्होंने पंजाब किंग्स के लिए 5 मैच खेले थे और 3 विकेट ले गए थे.

26 Apr 2023 07:04 PM 
RCB vs KKR Live Updates: बैंगलोर ने जीता टॉस
बैंगलोर के लिए लगातार तीसरे मैच में कप्तान कर रहे विराट कोहली ने पहली बार टॉस जीता है. उन्होंने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. विराट कोहली ने बताया है कि अगले मैच से फाफ डुप्लेसी वापस टीम को संभालेंगे.

26 Apr 2023 06:16 PM
RCB vs KKR Live Updates: फिर होगी टक्कर
बैंगलोर और कोलकाता के बीच इस सीजन में दूसरी बार टक्कर हो रही है. पिछले मैच में कोलकाता ने अपने होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में एकतरफा अंदाज में 81 रन से हराया था. अब बैंगलोर के पास अपने घर में उस हार का हिसाब बराबर करने का मौका है.

RCB vs KKR IPL 2023: लगातार दो जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर हैट्रिक लगाने के इरादे से मैदान पर उतरी है. आईपीएल 2023 सीजन के 36वें मैच में बैंगलोर का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से है. ये मैच आरसीबी के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. बैंगलोर के सामने कोलकाता से पिछली हार का बदला लेने का मौका भी है. वहीं लगातार 4 मैच हार चुकी कोलकाता के लिए जीत की राह पर लौटने की बड़ी चुनौती है.

RCB vs KKR Playing XI
RCB- विराट कोहली (कप्तान), शाहबाज अहमद, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, वानिन्दु हसरंगा, डेविड विली, विजयकुमार वैशाक, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज

KKR- नीतीश राणा (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, नारायण जगदीशन, जेसन रॉय, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, डेविड वीसा, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती और वैभव अरोड़ा