टेरर फंडिंग मामले में NIA का एक्शन, कश्मीर से तमिलनाडु तक छापेमारी

By Tatkaal Khabar / 09-05-2023 04:15:07 am | 4806 Views | 0 Comments
#

टेरर फंडिंग मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) एक्शन में है। एनआईए इस मामले में कई जगह छापेमारी कर रही है। जांच एजेंसी ने जम्मू कश्मीर में श्रीनगर, अनंतनाग, कुपवाड़ा, शोपियां, राजौरी और पुंछ में छापेमारी की है। जम्मू कश्मीर के अलावा एनआईए द्वारा तमिलनाडु में भी छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।

2 मई को भी कई जगहों पर ली गई थी तलाशी
बता दें कि इससे पहले भी एनआईए ने जम्मू कश्मीर में 2 मई को छह जिलों में 12 जगहों पर, पीर पंजाल क्षेत्र, मध्य और दक्षिण कश्मीर में विभिन्न स्थानों पर तलाशी ली गई थी। बताया जा रहा है कि जांच एजेंसी द्वारा की जा रही यह छापेमारी आतंकवादी और विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए आपराधिक साजिश का पता लगाने के लिए उग्रवाद नेटवर्क और अन्य मामलों पर एक बड़ी कार्रवाई का हिस्सा है।

तमिलनाडु में भी एनआईए का सर्च ऑपरेशन
इसके अलावा एनआईए तमिलनाडु में भी 10 से ज्यादा जगहों पर सर्च ऑपरेशन चला रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, तमिलनाडु में यह छापेमारी पीएफआई से जुड़े कुछ लोगों और लीडरों के ठिकानों पर की जा रही है। बता दें कि ये रेड इस मामले में पहले से दर्ज एफआईआर (FIR) की जांच के दौरान की जा रही है। इससे पहले हुई कार्रवाई के दौरान पीएफआई के देशभर से 106 ज्यादा सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था।

पीएफआई पर लगे हैं गंभीर आरोप
पीएफआई को लेकर कई ऐसे दस्तावेज सामने आने की बात सामने आ रही है, जिसमे पीएफआई के आतंकी संगठन के रूप में काम करने के आरोप सामने आ रहे हैं। इसी को लेकर एएनआई की कार्रवाई जारी है। इससे पहले 25 अप्रैल को उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश समेत अन्य राज्यों के करीब 17 लोकेशन पर एनआईए ने एक साथ रेड डाली थी। इससे पहले एनआईए ने हिजबुल मुजाहिदीन के सरगना सैयद सलाहुद्दीन के दो बेटों के जम्मू कश्मीर के बडगाम और श्रीनगर जिलों में स्थित एक मकान और दो कनाल जमीनों को कुर्क कर दिया था।