फीफा वर्ल्ड कप- जर्मनी से होगा स्वीडन का मुकाबला...

By Tatkaal Khabar / 24-06-2018 03:21:33 am | 10260 Views | 0 Comments
#

रूस में जारी फीफा वर्ल्ड कप के 21वें संस्करण के अपने पहले मैच में जीत से उत्साहित स्वीडन आज ग्रुप-एफ में मौजूदा चैंपियन जर्मनी के खिलाफ मैदान पर उतरेगी स्वीडन इस मैच में अपने 60 साल के सूखे को समाप्त करना चाहेगा. दूसरी तरफ पहले मैच में हार झेलने वाली जर्मनी वापसी की कोशिश करेगी स्वीडन ने वर्ल्ड कप के अपने पहले मुकाबले में दक्षिण कोरिया को 1-0 से हराया था और जिसकी बदौलत टीम तीन अंक लेकर ग्रुप-एफ में शीर्ष पर है
Image result for   -
 वहीं मेक्सिको से अपना पहला मैच हारने के बाद जर्मनी ग्रुप में तीसरे नंबर पर है और अंतिम-16 में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए स्वीडन के खिलाफ होने वाले मैच में उसे हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी जर्मनी की टीम अगर स्वीडन के खिलाफ हार जाती है और मेक्सिको अगर कोरिया से जीत जाता या फिर ड्रॉ भी खेल जाता है तो मौजूदा चैंपियन जर्मनी टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो जाएगी.