CSK vs DC / चेन्नई के कप्तान MS धोनी ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया
CSK vs DC: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 55वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया है। चेन्नई 13 पॉइंट्स के साथ दूसरे और दिल्ली 8 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में 10वें नंबर पर है। आज का मैच बेहतर रन रेट से जीतने पर दिल्ली की टीम 10वें से चौथे नंबर पर पहुंच सकती है। वहीं चेन्नई मैच जीतकर दूसरे स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत कर सकती है।
चेपॉक में 6 मैच हारी है दिल्ली
IPL में दोनों टीमों का हेड टु हेड रिकॉर्ड देखें तो दोनों के बीच अब तक 27 मैच खेले गए हैं। 17 में चेन्नई और महज 10 में दिल्ली को जीत मिली। चेपॉक स्टेडियम में तो दिल्ली 2 ही मैच जीत सकी है, जबकि उन्हें 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।
पिच रिपोर्ट
चेपॉक स्टेडियम की पिच आम तौर पर स्पिन फ्रेंडली मानी जाती है, लेकिन टूर्नामेंट के 5 ही मैचों में यहां 4 बार 200 से ज्यादा रन बन चुके हैं। ऐसे में आज का मैच भी हाई स्कोरिंग हो सकता है।
वेदर कंडीशन
चेन्नई में बुधवार को बारिश नहीं होगी। दिन में धूप छाई रहेगी, रात का टेम्परेचर 30 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11...
चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, महीश तीक्षणा, मथीश पथिराना, तुषार देशपांडे और दीपक चाहर।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: अंबाती रायडु, आकाश सिंह, राजवर्धन हंगरगेकर, शेख रशीद और मिचेल सैंटनर।