Gauahar Khan और जैद दरबार के घर गूंजी किलकारी, एक्ट्रेस ने दिया बेबी बॉय को जन्म

By Tatkaal Khabar / 11-05-2023 04:04:36 am | 9676 Views | 0 Comments
#

छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक अपनी एक्टिंग की छाप छोड़ने वालीं एक्ट्रेस गौहर खान को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. 10 मई को गौहर खान और उनके पति जैद दरबार के घर नन्हें मेहमान का आगमन हुआ है. बुधवार को गौहर ने एक बेबी बॉय को जन्म दिया है, जिसका ऐलान गौहर खान ने सोशल मीडिया पर किया है. 

मां बनीं एक्ट्रेस गौहर खान

बिग बॉस विनर रहीं गौहर खान का नाम लंबे से प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है. फैंस इस पल का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे कि कब उनकी पसंदीदा एक्ट्रेस के घर किलकारी गूंजेगी. ऐसे में 10 मई को आखिरकार खुशियों का वो पल आ गया है, जिसके लिए सब बेकरार थे. अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर गौहर खान ने मां बनने की जानकारी दी है.

एक स्पेशल नोट लिखते हुए गौहर खान ने कहा है- ये एक लड़का है, सही मायने में 10 मई 2023 को हमें खुशियों को असली एहसास हुआ है. हमारा धन्य बेटा सभी को उनके प्यार और दुआओं के लिए धन्यवाद देता है. नए माता-पिता बनने को लेकर जैद और गौहर खुशी में काफी खिलखिला रहे हैं.  नए माता-पिता बनने को लेकर जैद और गौहर खुशी में काफी खिलखिला रहे हैं. इस तरह से गौहर खान मां बनने को लेकर सोशल मीडिया पर अपना भावनाओं को उजागर किया है.