अमृतसर: स्वर्ण मंदिर के पास पांच दिन में तीसरा धमाका, अब तक 5 आरोपी गिरफ्तार
पंजाब के अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पास देर रात एक और धमाका हुआ है। बीती रात करीब 12-12:30 बजे स्वर्ण मंदिर के पास धमाके की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स की टीमें मौके पर पहुंच गई। बता दें कि स्वर्ण मंदिर के पास 5 दिन में बम ब्लास्ट की यह तीसरी घटना है। पुलिस ने कहा कि सुराग के लिए सबूत जुटाए हैं और धमाके में किसी के जख्मी होने की खबर नहीं है। हालांकि पुलिस ने अमृतसर में होने वाले ब्लास्ट के मामले को सुलझा लिया है। दरअसल इसके जरिए पंजाब में अशांति फैलाने की साजिश की गई थी। ब्लास्ट को अंजाम देने वाले 5 स्थानीय साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया है।
5 दिन में ब्लॉस्ट की तीसरी घटना
अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पास 5 दिन में बम ब्लास्ट की ये तीसरी घटना है। सबसे पहले 6 मई को स्वर्ण मंदिर की तरफ जाने वाली हैरिटेज स्ट्रीट पर धमाका किया गया। फिर 8 मई को भी उसी जगह एक और ब्लास्ट हुआ जिसमें एक शख्स को मामूली चोटे आईं, अब बीती रात हुए धमाके के बाद से उसकी चिंता बढ़ गई है।
इमारत के पीछे मिले कई टुकड़े
पंजाब पुलिस आयुक्त नौनिहाल सिंह ने कहा,'लगभग 12.15-12.30 बजे एक तेज आवाज सुनाई दी, संभावना है कि यह एक और विस्फोट हो सकता है लेकिन अभी इसकी पुष्टि की जा रही है और इसकी पुष्टि होनी बाकी है। हमें इमारत के पीछे कुछ टुकड़े मिले हैं लेकिन अंधेरा होने के कारण हम पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या ये टुकड़े विस्फोट से जुड़े हुए हैं।
पुलिस कर रही छानबीन
पुलिस ने कहा,'जहां पर यह धमाका हुआ है वह शहर की सबसे पुरानी सराय में से एक है। पुलिस सूत्रों की मानें तो पौ फटने के बाद पुलिस की प्राथमिकता ये होगी कि बीते 5 दिन में आखिर कौन और कैसे शहर और राज्य में कानून और व्यवस्था में दहशत पैदा करने की कोशिश कर रहा है।