DC vs PBKS / दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टाॅस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी
DC vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज फिर डबल हेडर डे है। दिन का दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच होगा, जो दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। दिल्ली ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। अगर दिल्ली इस मुकाबले को जीत लेती है तो यह टीम की पंजाब पर लगातार 5वीं जीत होगी। पंजाब को दिल्ली के खिलाफ आखिरी जीत साल 2020 में मिली थी।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिलिप सॉल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, राइली रूसो, अक्षर पटेल, मनीष पांडे, रिपल पटेल, ललित यादव, कुलदीप यादव, खलील अहमद और ईशांत शर्मा।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: मुकेश कुमार, दुबे, अभिषेक पोरेल और चेतन सकरिया।
पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे/मैथ्यू शॉर्ट, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, सैम करन, राहुल चाहर, नाथन एलिस, हरप्रीत बरार और अर्शदीप सिंह।
इम्पैक्ट प्लेयर: कगिसो रबाडा, ऋषि धवन, सिकंदर रजा।