LSG vs MI Live Score: लखनऊ सुपर जायंट्स को लगा तीसरा झटका, क्विंटन डिकॉक हुए आउट

By Tatkaal Khabar / 16-05-2023 03:16:46 am | 4898 Views | 0 Comments
#

LSG vs MI: इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन का 63वां मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच इकाना क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू । मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया है। टीम में एक बदलाव हुआ है। मुंबई एक ओर किसी भी मार्जिन से जीत हासिल करने पर नंबर-2 हो जाएगी, वहीं लखनऊ को इसके लिए बड़े अंतर से जीत हासिल करनी होगी।
पिच रिपोर्ट
लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच इस बार बहुत धीमी रही है। यहां स्पिनर्स को बहुत ज्यादा मदद मिली। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने वाली टीमों को फायदा हुआ है। इस सीजन यहां का औसत स्कोर भी 132 रन ही रहा है।
वेदर कंडीशन
लखनऊ में आज रात का मौसम गर्म रहेगा, बारिश नहीं होगी। टेम्परेचर 34 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11...
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, नेहल वाधेरा, विष्णु विनोद, कैमरून ग्रीन, टिम डेविड, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला और जेसन बेहरनडॉर्फ।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: अरशद खान, ट्रिस्टन स्टब्स, आकाश मधवाल, तिलक वर्मा और राइली मेरेडिथ।