2024 में होगी प्रचंड जीत', कांग्रेस पर Keshav Prasad का हमला
Loksabha Election 2024: अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अब अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दावा किया है कि अबकी बार फिर से भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी कर रही है। रिपब्लिक भारत से बातचीत करते हुए कहा, '2024 के लोकसभा चुनाव में देश की जनता 75 फीसदी वोटों के साथ एक बार फिर बीजेपी की सत्ता में वापसी करवा रही है।'
यूपी के डिप्टी सीएम ने कांग्रेस के नए संसद भवन के उद्घाटन पीएम मोदी के द्वारा किए जाने के विरोध को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी से सवाल करते हुए कहा, 'जब देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू चुनाव लड़ रहीं थीं तो कांग्रेस और विपक्ष ने उस समय अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी उन्हें रोकने कि वो राष्ट्रपति न बन पाएं लेकिन वो नाकामयाब रहे।'
उन्होंने आगे कहा कि देश के प्रधानमंत्री की रेस में पीएम मोदी के न कोई आगे है न कोई पीछे है देश की जनता का 75 फीसदी वोट अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में मोदी जी के लिए ही होगा। उन्होंने विपक्ष पर हमला जारी रखते हुए कहा कि लोकतंत्र बचाने के लिए नहीं है सब अपने परिवार और बच्चों के लिए हैं। उन्होंने आगे कहा, 'मोदी जी का अपमान नहीं सहेगा हिन्दुस्तान ये उनका नहीं देश के लोगों का अपमान कर रहे हैं। ये लोग मोदी जी की लोकप्रियता से बौखला गए हैं। मोदी जी को दुनिया ने सबसे बड़े नेता के रूप में देखा है।'