G20 TWG Meet: 3 दिनों तक चली G20 मीटिंग, विदेशी डेलीगेट्स ने श्रीनगर की वादियों को करीब से किया दीदार
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में तीन दिनों से जारी तीसरी G20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक बुधवार को संपन्न हो गई। साल 2019 में जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा खत्म किए जाने के बाद ये पहला बड़ा इंटरनेशनल इवेंट था। ऐसे में टूरिज्म वर्किंग ग्रुप (टीडब्ल्यूजी) की बैठक खत्म होने के बाद जी20 के विदेशी प्रतिनिधियों ने कश्मीर की वादियों का जमकर लुत्फ उठाया
दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के जी20 समूह की तीसरी टूरिज्म वर्किंग ग्रुप (टीडब्ल्यूजी) की बैठक बुधवार को श्रीनगर में संपन्न हुई, जिसके बाद जी20 डेलीगेट्स ने बारिश के बीच श्रीनगर की कई जगहों का दौरा किया।
डेलीगेट्स ने बुधवार को गोल्फ के एक सेशन का आनंद उठाया, फिर डल झील के किनारे प्रसिद्ध मुगल गार्डन की भी सैर की। इस दौरान विदेशी महिला प्रतिनिधियों का ग्रुप पारंपरिक पोशाक पहने नजर आईं।
जी20 प्रतिनिधियों ने श्रीनगर के पोलो व्यू मार्केट का भी दौरा किया। इस दौरान भारत में सिंगापुर के उच्चायुक्त साइमन वोंग ने कहा कि दुनिया भर के पर्यटकों को कश्मीर जाना चाहिए। केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने बताया कि श्रीनगर के विभिन्न स्थानों की आकर्षक सुंदरता का अनुभव करते हुए G20 प्रतिनिधियों ने श्रीनगर में तीसरी G20 TWG बैठक के तीसरे दिन डल झील पर 12-सीढ़ियों वाले सुंदर निशात गार्ड का दौरा किया। इसी के साथ पर्यटकों को विदेशी मेहमानों के साथ सेल्फी क्लिक करते देखा गया। कुछ प्रतिनिधियों का रॉयल स्प्रिंग गोल्फ कोर्स में एक सेंशन था। जी-20 शेरपा अमिताभ कांत ने गोल्फ कोर्स और इसकी प्राकृतिक सुंदरता के साथ-साथ लोगों के आतिथ्य की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि प्रतिनिधि कश्मीर की पर्यटन क्षमता से समान रूप से प्रभावित थे।